Saturday, July 5, 2025

Rakesh Mishra ने पूजा ठाकुर को बुलाया “हवेली पा”, मच गया बवाल, वीडियो वायरल

- Advertisement -

भोजपुरी सुपर स्टार सिंगर और एक्टर Rakesh Mishra अक्सर अपने गाने से धमाल मचाते रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे वे सुर्ख़ियों में आ गये हैं. राकेश मिश्रा ने अभिनेत्री पूजा ठाकुर को “हवेली पा” पर बुलाया, जिसके बाद से बवाल मच गया है. उनका यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राकेश मिश्रा, पूजा ठाकुर से कहते नज़र आ रहे हैं कि “हवेली पा” आए. चौंकिए मत, “हवेली पा” उनका नया गाना है, जो आज एसआर के म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज हुआ है.

Rakesh Mishra
                                                                           Rakesh Mishra

राकेश मिश्रा और शिल्पी राज की आवाज में गाना “हवेली पा” पर बेहद धमाकेदार है. इस गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि गाना धांसू है. इस गाने को हमने बड़े लेवल से बनाया है. शिल्पी राज के साथ कोई भी प्रोजेक्ट करने में बेहद मजा आता है. गाने में मजेदार डांस भी है. उम्मीद करता हूँ कि यह गाना आपको बेहद पसंद आने वाला है. हम भोजपुरी दर्शकों से अपील कर रहे हैं कि आप सभी इस गाने को को जरूर सुने उन्होंने कहा कि वो हर बार गाने में अलग अंदाज के साथ दर्शकों के सामने पेश होते हैं, ताकि मनोरंजन का वाइव बना रहे और लोग गाने को बार-बार सुनें.

ये भी पढ़ें : हाउसफुल शोज और 1000 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का यह है सच

उन्होंने आगे कहा- इस गाने को हमने बेहद संजीदगी से बनाया है. गीत संगीत के साथ-साथ इसकी वीडियो मेकिंग भी आपको खास नजर आने वाली है. इसलिए इस गाने को खूब प्यार दें और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों और दोस्तों को शेयर करें. राकेश मिश्रा ने अपने इस गाने पर भोजपुरी ऑडियंस से रील्स बनाने की भी अपील की है. आपको बता दें गाना “हवेली पा” को राकेश मिश्रा और शिल्पी राज ने अपना सुरीली आवाज दिया है. जबकि इसके म्यूजिक वीडियो में पूजा ठाकुर के साथ राकेश मिश्रा ने खूब धमाल मचाया है. इसके गीतकार दीपक ब्याहुत और खबरी लाल गुप्ता हैं. संगीतकार आर्या शर्मा हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय और डीआई हमिंग बर्ड वीएफएक्स है. इसके निर्माता एसआरके म्यूजिक है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news