साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की अपकमिंग मूवी ‘Laal Salaam’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस मूवी में विक्रांत और विष्णु लीड रोल में हैं. रजनीकांत भी अपनी बेटी की फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसका उद्देश्य धार्मिक सद्भावना को बढ़ावा देना है और सेसेंटिव टॉपिक से जुड़ा हैं. इससे ऐश्वर्या ने बतौर फिल्ममेकर कमबैक किया है. इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा हैं.
‘लाल सलाम’ 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए एकदम तैयार है. फिल्म का ऑडियो लॉन्च 26 जनवरी को चेन्नई के एक कॉलेज में हुआ था. 5 फरवरी को ऐश्वर्या रजनीकांत और ‘लाल सलाम’ की टीम ने फिल्म के ट्रेलर के यूट्यूब लिंक को जारी किया. ट्रेलर में दिखाया गया है कि ‘लाल सलाम’ समाज के लिए एक जरूरी मैसेज देने के साथ-साथ एक हार्ड-हिटिंग स्पोर्ट्स ड्रामा भी है.
‘Laal Salaam’ में कपिल देव का भी होगा कैमियो
फिल्म में रजनीकांत मोइदीन भाई के किरदार में नजर आएंगे और पहले पोस्टर के मुताबिक यह फिल्म क्रिकेट और दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमेगी. फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने तैयार किया है. यह तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण पिछले साल मार्च में शुरू हुआ था और शूटिंग मुंबई, चेन्नई और पुडुचेरी में हुई थी. पिछले साल सेट से रजनीकांत और कपिल देव की एक तस्वीर भी ऑनलाइन सामने आई थी और अपने पोस्ट में अभिनेता ने कहा था कि महान क्रिकेटर के साथ काम करना उनका सौभाग्य है.
ये भी पढ़ें : ‘बिग बॉस 17’ के बाद Munawar Faruqui ने किया पहला इंस्टा लाइव, मन्नारा को किया रोस्ट
अपनी एंट्री से लेकर डायलॉग तक रजनीकांत हमेशा की तरह शानदार नजर आ रहे हैं. उनका स्वैग फैंस के लिए स्क्रीन पर चमचमाती सितारे की तरह नजर आने वाला है. ट्रेलर में रजनीकांत के एक्शन की झलक को भी देखा गया. ओवरऑल लाल सलाम का ट्रेलर काफी दमदार रहा जो फैंस को भी काफी पसंद आया. ट्रेलर देखने के बाद इसकी तारीफों की पुल बांधते हुए फैंस ने अपना रिएक्शन सामने रखा. जिसमें उन्हें पूरा यकीन है कि लाल सलाम सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने वाली है.