Abhishek Bachchan Birthday:बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपना 48वां बर्थ डे मनाया. बॉलीवुड में जब भी कोई स्टार किड डेब्यू करता है तो उससे उम्मीद की जाती है कि वे बिलकुल अपने माता-पिता के जैसी ही एक्टिंग करेंगे. आज हम बॉलीवुड के एक ऐसे ही स्टार किड के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने एक के बाद एक 15 फ्लॉप फिल्में दीं, लेकिन उन्होंने अपनी ज़िन्दगी में कभी हार नहीं मानी.
9 साल की उम्र में अभिषेक को हुआ था डिस्लेक्सिया
अभिषेक का जन्म 5 फरवरी, 1976 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. 9 साल की उम्र में उन्हें डिस्लेक्सिया हो गया था. इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को शब्द लिखने और समझने में परेशानी होती है. वो स्लो लर्नर होते हैं और जल्दी कोई चीजें नहीं सीख पाते हैं. इसी बीमारी पर आमिर खान ने ‘तारे जमीं पर’ फिल्म बनाई थी. अभिषेक की पहली फिल्म से ही दर्शकों को यह उम्मीद थी कि वे एकदम अपने पिता की तरह एक्टिंग में मंझे हुए होंगे, लेकिन दर्शकों को निराशा हाथ लगी और उनकी पहली फिल्म ‘रिफ्यूजी’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
अभिषेक ने करियर की शुरुआत फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी
अभिषेक बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से किया था. इसके बाद उन्होंने अगले चार साल तक सिर्फ फ्लॉप फिल्में ही दी. इन फिल्मों की लिस्ट में ‘तेरा जादू चल गया’, ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ ‘बस इतना सा ख्वाब है’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. अभिषेक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘मेरी एक फिल्म देखने के बाद एक महिला सिनेमाहॉल से बाहर आईं और उन्होंने मुझे थप्पड़ मारते हुए कहा कि तुम्हे एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए. तुम अपने पिता का नाम खराब कर रहे हो.’
ये भी पढ़ें: Vivek Oberoi ने क्यों कहा की वैम्पायर है शिल्पा शेट्टी ,जो खून पीती है, जानिए क्या है वजह
अभिषेक बच्चन ने अपने आप पर की थी मेहनत
अभिषेक बच्चन अपनी फ्लॉप फिल्मों से कभी घबराए नहीं. उन्होंने लगातार अपने आप पर मेहनत की और फिर उनकी फिल्में हिट होनी शुरू हो गईं. ‘युवा’, ‘बंटी और बबली’, ‘गुरु’ जैसी फिल्में देकर अभिषेक ने अपने अभिनय का लोहा सबको मनवा दिया. आज अभिषेक बच्चन की गिनती बॉलीवुड के कुशल अभिनेताओं में होती है.