Wednesday, January 28, 2026

प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह और आस्था सिंह फिल्म ‘आंखें’ की शूटिंग हुई पूरी

Bhojpuri Film: सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह और आस्था सिंह की तिकड़ी भोजपुरी फिल्म ‘आंखें’ की शूटिंग पूरी हो गई है. फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग जोर शोर से चल रही थी.

Bhojpuri Film
Bhojpuri Film

इस फिल्म का भोजपुरी के दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है, क्योंकि इस फिल्म में चिंटू पांडेय एक अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म के निर्देशक पवन सिंह को लेकर सत्या, वांटेड, क्रैक फाइटर जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्म बना चुके निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं. ऐसे में चिंटू और सुजीत की केमेस्ट्री को लेकर उनके फैंस को भी इंतजार रहेगा.

वहीं, इस फिल्म के निर्माता प्रह्लाद दास गुप्ता और संजय गुप्ता ने बताया कि ‘आंखें’ कमाल की फिल्म बनकर तैयार है. फिल्म का प्री प्रोडक्शन हम मुंबई में करेंगे और जल्द ही फिल्म को रिलीज भी करेंगे. उन्होंने बताया कि यह फिल्म हर मायने में भोजपुरी दर्शकों के लिए खास होने वाली है. पटकथा से लेकर गाने तकनीक से लेकर प्रेजेंटेशन तक बेहद खास होने वाला है.

ये भी पढ़ें: Manjul Thakur-काजल राघवाणी की हिट जोड़ी फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार, ननद भौजाई में आयेंगे नज़र

इस फिल्म में सभी कलाकारों ने अपना हंड्रेड परसेंट दिया है. इससे हमें उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है. हम दर्शकों से अपील करेंगे कि जब भी यह फिल्म रिलीज हो उसे सिनेमाघर में जाएं और फिल्म को एन्जॉय करे. इस फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू के बड़े भाई का किरदार आशीष सिंह बंटी ने निभाया है. दोनों की केमिस्ट्री ऑन स्क्रीन दर्शकों को पसंद आएगी. संकट मोचन फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘आंखें’ एक बेहतरीन पारिवारिक प्रेम कहानी पर आधारित है.

Latest news

Related news