Thursday, February 6, 2025

Pradeep Pandey Chintu और आम्रपाली दुबे की फिल्म “विवाह 3” का 10 फरवरी को होगा टेलिविजन प्रीमियर

भोजपुरी सिनेमा के पारिवारिक फिल्मों में से एक और सुपर डुपर फैमिली एंटरटेनमेंट Pradeep Pandey Chintu और आम्रपाली दुबे की फिल्म “विवाह 3” का टेलीविजन प्रीमियर 10 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है. यानी 2023 की सबसे बड़ी पारिवारिक और सामाजिक फिल्म “विवाह 3” का ग्रैंड टेलिविजन प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा और दंगल प्ले ऐप पर 10 फरवरी को संध्या 5:00 बजे से किया जा रहा है. इस फिल्म ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इसके बाद पहली बार यह फिल्म टेलीविजन पर भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए दिखाया जा रहा है फिल्म का प्रसारण रविवार 11 फरवरी को भी सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा.

Pradeep Pandey Chintu
                                                         Pradeep Pandey Chintu

इसकी जानकारी देते हुए फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल ने बताया कि विवाह सीरीज की फिल्म को टेलीविजन पर भी खूब प्यार मिलता रहा है. इसके पहले और दूसरे पार्ट को भी खूब सराहा गया था। यह तीसरा पार्ट तो उससे भी धमाकेदार है, जिसके लिए टेलीविजन के दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहा है. वह इंतजार अब खत्म होने वाला है. उन्होंने कहा कि जो दर्शक अभी तक इस फिल्म को नहीं देख पाए हैं और जिन्हें यह फिल्म फिर से देखनी है, उनके लिए यह शनिवार और रविवार एक सुनहरा मौका है. हम अपील करते हैं कि आप सभी शनिवार को शाम 5:00 बजे और रविवार को सुबह 10:00 बजे इस फिल्म को जरूर अपने पूरे परिवार के साथ देखें और भरपूर मनोरंजन करें.

ये भी पढ़ें : भोजपुरी फिल्म ‘ससुराल का गुलाम’ बने Vikrant Singh Rajput, संग नजर आई यामिनी सिंह

आपको बता दें कि यशी फिल्म्स अभय सिन्हा और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म “विवाह 3” के निर्माता निशांत उज्जवल हैं और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. फिल्म “विवाह 3” में प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे के साथ संयुक्ता राय, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, सुजान सिंह, अनिता रावत, मनोज द्विवेदी, रजनीश झा, निशा सिंह, अविनाश तिवारी, स्पेशल गाना यामिनी सिंह, अजय कुमार निरहुआ और बबलू खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सह निर्माता डॉ संदीप व सुशांत उज्जवल हैं. छायांकन महेन्द्र शेरला और गीतकार रजनीश मिश्रा, प्रफुल तिवारी और अभिजीत मिश्रा हैं. एक्शन एस मल्हेश और कोरियोग्राफर मोना शेख, मनोज गुप्ता व लक्की विश्वकर्मा हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news