Friday, November 22, 2024

LK Adwani Bharatratna बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम दी ने x पर लिखा बधाई संदेश

नई दिल्ली : वरिष्ठ बीजेपी नेता और राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी LK Adwani को भारतरत्न Bharatratna से सम्मानित किया जायेगा. इस संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया साइट x पर लिखा है

96 वर्षीय LK Adwani होंगे Bharatratna से सम्मानित 

“मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं। सार्वजनिक जीवन में आडवाणी जी की दशकों लंबी सेवा को पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता द्वारा चिह्नित किया गया है, जिसने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है। उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अद्वितीय प्रयास किए हैं। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है।’ मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अनगिनत अवसर मिले।“

96 साल के बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर आंदोलन के बाद भारतीय राजनीति में बड़ी जगह बनाई. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी  की सरकार में उप प्रधानमंत्री बनाये गये. लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने पर बिहार सीएम नीतीश कुमार ने आडवाणी जी को बधाई दी है .

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी खुशी जताई है. यूपी सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा है

“भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री आदरणीय श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का निर्णय, उनके सार्वजनिक जीवन में दशकों की सेवा, प्रतिबद्धता और राष्ट्र की अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता तथा राजनैतिक जीवन में शुचिता व नैतिकता के उच्च मानक स्थापित करने वाले उनके अद्वितीय प्रयासों को सम्मान प्रदान करने वाला है। राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान की दिशा में किए गए उनके अथक प्रयास हम सभी के लिए अद्वितीय प्रेरणा के स्रोत हैं। आदरणीय आडवाणी जी को हार्दिक बधाई!”

ये भी पढ़ें :- Ayodhya Shri Ram Mandir बन रहा हैं हरदिन नया रिकार्ड, 11 दिन में पहुंचे 25 लाख श्रद्धालु, चढावा इतना कि जानकर रह जायेंगे दंग

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news