लखनऊ (न्यूज डेस्क) Budget session UP Assembly यूपी में विधानसभा के बजट सत्र-2024 की हंगामेदार शुरुआत हुई है. सत्र के शुरु होने के साथ ही विपक्षी विधायक हाथों में तख्तियां लिये सदन के अंदर पहुंचे. समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन के गेट के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं जब सीएम योगी ने विधानसभा में प्रवेश किया तो बीजेपी के विधायकों ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाये.
Budget session UP Assembly में लगे go back के नारे
सदन के अंदर माहौल तब गर्मा गया, जब राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अपना अभिभाषण शुरु किया. विपक्ष ने जम कर नारेबाजी की और राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाये. हालांकि भारी हंगामे की बीच भी राज्यपाल बोलती रहीं और अपना अभिभाषण पूरा किया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हाल ही में संपन्न हुए राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की विशेष तौर पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में वर्ष 2024 अविस्मरणीय स्मृति के रूप में दर्ज हो गया है. श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के रूप में राष्ट्र मन्दिर की स्थापना भारत के सांस्कृतिक गौरव की पुनर्प्रतिष्ठा हुई है.
25 करोड़ जनता की उम्मीदे आपसे जुड़ी हैं- योगी आदित्यनाथ, सीएम
राज्यपाल के अभिभाषण के बीच कई सपा सदस्य वेल में आ गये और जमकर शोर शराबा हुआ. सदन शुरु होने से पहले ही सीएम योगी ने विधायकों से अपील की कि सदन को सकारात्मक रुप से चलने दें. सीएम ने विपक्ष से अपील किया कि बजट सत्र है, इस दौरान पूरे साल के बजट पर चर्चा होगी. प्रदेश के विधानमंडल से राज्य की 25 करोड़ जनता की उम्मीद और आकाक्षांये जुड़ी हुई है.
करोड़ 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अपने अभिभाषण के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश दिवस के विशिष्ट आयोजन की परम्परा की भी चर्चा की. उन्होंने किसान हितों के प्रति सरकार की संकल्प की बात करते हुए कहा कि हाल ही में गन्ना मूल्यों में वृद्धि की गई है. आनंदी बेन ने फरवरी 2023 में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की चर्चा करते हुए बताया कि अबतक देश-विदेश के निवेशकों द्वारा 40 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इन निवेश प्रस्तावों से लगभग 1 करोड़ 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारकर रोजगार के व्यापक अवसर सृजित किए जाएंगे.
अखिलेश यादव ने सरकार पर किया तंज
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सरकार बजट सत्र के आरंभ के साथ सरकार की उपलब्धियां गिनाई और विकास योजनाओं का बात की, वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर देखते हुए कहा कि “अभी-अभी मुझे जानकारी मिली है कि भाजपा अपने सांसदों के टिकट काटने जा रही है. हमें उम्मीद है कि पीडीए ही एनडीए को हराएगा। भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में भी भ्रष्टाचार, महंगाई कम नहीं हुई, उन्होंने जो-जो वादे किए थे सब अधूरे हैं।
ये भी पढ़े :- Bihar government: एनडीए गठबंधन में खींचतान, मांझी को चाहिए दो मंत्री पद तो चिराग…
PDA उन 90% लोगों का समूह है जो महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, सामाजिक अन्याय से सबसे ज़्यादा उत्पीड़ित हैं।
भाजपा सिर्फ़ एक ही क्षेत्र में नम्बर 1. है और वो क्षेत्र है : पीडीए को प्रताड़ित करना। #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/9c9YitWM7D
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 2, 2024