Saturday, November 23, 2024

Madhepura : परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचे छात्रों को नहीं मिला प्रवेश ,रोड पर किया प्रदर्शन

मधेपुरा :  Bihar Board Exam बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज से इंटर यानी 12वीं की परीक्षा ली जा रही है. पहली पाली की परीक्षा शुरू हो चुकी है. परीक्षा 12 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 1523 केंद्र बनाए गये हैं. परीक्षा में 1304352 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें 677921 छात्र तथा 626431 छात्राएं होंगी.  वही Madhepura में परीक्षा के पहले ही दिन टीपी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे लगभग 100 छात्रों को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया. जिसके बाद परीक्षार्थियों ने टीपी कॉलेज के समीप मेन रोड पर प्रदर्शन करना शुरू दिया.

Madhepura
                                                                      Madhepura

Madhepura : केंद्र में प्रवेश का अंतिम समय 9 बजे 

हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने छात्रों को वहां से खदेर दिया. एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती और पुलिस जवान के साथ टीपी कॉलेज के बाहर डटे रहे. कई छात्रों ने कहा कि वे 80 किलोमीटर दूर से आए हैं. रास्ते में जाम के कारण मात्र 2 मिनट देर से पहुंचने पर भी उनलोगों ने प्रवेश नहीं दिया. बता दें कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश का अंतिम समय 9 बजे तक था. लेकिन कुछ छात्र 9 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, जिसे बाहर ही रोक दिया गया. सवा 11 बजे तक सभी छात्र कॉलेज के बाहर ही खड़े थे, लेकिन छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें : Nalanda : एक निजी होटल में 4 नेपाली युवती सहित 9 लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news