Thursday, February 6, 2025

Nalanda : बैंक कैशियर के घर बुज़ुर्ग महिला को बंधक बनाकर भीषण डकैती

संवाददाता मो. महमूद आलम, नालंदा: नालंदा (Nalanda) के मानपुर थाना क्षेत्र अलौदिया गांव में चार की संख्या में डकैतों ने बैंक कैशियर के घर में घुसकर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं विरोध करने पर वृद्ध महिला के साथ डकैतों ने मारपीट भी की है. घटना के संबंध में वृद्ध महिला कुसुम कुमारी ने बताया कि वह घर में अकेली रहती है.

Nalanda
Nalanda

Nalanda में डकैतों का आतंक

बीती देर रात चार की संख्या में डकैतों ने घर की चार दिवारी फांदकर महिला को बंधक बनाकर घर के अंदर रखें 2 लाख नगद एवं 30 लाख के महंगे आभूषण के ऊपर डकैतों ने हाथ साफ कर दिया. करीब 1 घंटे तक डकैतो ने घर में जमकर तांडव मचाया. शोर मचाने पर महिला के साथ डकैतो ने मारपीट भी किया.

ये भी पढ़ें: Interim Budget : टैक्सपेयर्स को कोई राहत नहीं, डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स में नहीं किया बदलाव, रक्षा बजट GDP का 3.4 होगा-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

जांच में जुटी पुलिस

वही इस घटना के संबंध में बैंक कैशियर कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि वह शेखपुरा जिले में पीएनबी बैंक में बैंक कैशियर के पद पर स्थापित हैं. जिसके कारण घर में सिर्फ उसकी मां रहती है. घटना के पीछे गांव के ही लोगों की मिली भगत की बात सामने आ रही है. वही मानपुर थाना मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की सूचना पाकर स्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है. घटनास्थल से थोड़ी ही दूर वृद्ध महिला का मोबाइल भी बरामद हुआ है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news