गोरखपुर:28 मार्च से शुरू हो रहे समर शेड्यूल के अनुसार नई कंपनी गोरखपुर से मुंबई और दिल्ली के लिए अपने सेवाएं शुरू करेगी. नई कंपनी के गोरखपुर आ जाने से फ्लाइट के किराए को लेकर कंपनियों में प्रतिस्पर्धा पड़ेगी.वहीं अकासा एयर Akasa Air के आ जाने से यहां चार विमानन कंपनियां हो जाऐंगी.

Akasa Air गोरखपुर एयरपोर्ट से देगी सेवाएं
प्रयागराज और वाराणसी में सेवाएं शुरू करने के बाद आकासा एयर ने गोरखपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए तैयारी कर ली है.आकासा विमान कंपनी ने अपनी समर शेड्यूल में दो शिफ्ट की टाइमिंग गोरखपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दी है. नए शेड्यूल के पहले स्पाइसजेट ने 1 फरवरी से अगले 2 महीने के लिए अपनी दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट स्थगित कर दी है.कंपनी के मुताबिक फरवरी से 27 मार्च तक मुंबई और दिल्ली की उड़ान नहीं होगी.बुकिंग रद्द करने के साथ ही विमानन कंपनी ने कर्मचारियों को अयोध्या शिफ्ट करने की पूरी तैयारी कर ली है.कल शाम को कर्मचारियों को अयोध्या शिफ्ट कर दिया गया है. स्पाइसजेट की उड़ान बंद होने से अब केवल इंडिगो और एयरलाइंस एयर की सेवाएं ही रहेगी.
आकासा एयर ने दो विमानो का स्लॉट मांगा
स्पाइसजेट कंपनी ने 28 मार्च से शुरू हो रहे समर शेड्यूल में दोबारा से अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए नई टाइमिंग अथॉरिटी को सौंप दी है. यहां से उड़ानों की संख्या 11 हो जाएगी जिसमें मुंबई के लिए तीन और दिल्ली की चार उड़ाने हो जाएंगी.एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि आकासा एयर ने समर शेड्यूल के लिए दो विमानो का स्लॉट मांगा है.कंपनी ने मुंबई और दिल्ली के लिए सेवई शुरू करने की इच्छा जताई है.अकासा एयरलाइंस ने अभी तक किराए की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि गोरखपुर से दिल्ली जाने का किराया ₹5000 के आसपास रहेगा. वहीं मुंबई का किराया 6500 से लेकर 7500 तक हो सकता है.