ब्यूरो रिपोर्ट : Sasaram के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के जगजीवन कॉलेज के पास लाला कालोनी स्थित सीआरपीएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के घर में मंगलवार की शाम एक तेंदुआ घुस गया. दूसरे फ्लोर पर रहने वाले एएसआई के परिजनों ने जब तेंदुए को घर में घुसते देखा तो उन्होंने चारों ओर से नीचे का दरवाजा बंद कर दिया और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुट गई.
बताया गया है कि मंगलवार की शाम सीआरपीएफ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर विजय कुमार व रिटायर्ड शिक्षिका शशि प्रभा के परिजनों ने देखा कि एक तेंदुआ घर में घुस गया है. सीआरपीएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर विजय कुमार उस समय ड्यूटी पर थे. अधिकारी की सास , पत्नी, एक बच्चा और उनका साला अंकुश घर पर थे. घर वालों ने साहस दिखाते हुए जिस कमरे में तेंदुआ था, उस कमरे को चारों ओर से बंद कर दिया.
Sasaram: ढाई घंटे तक चला चला रेस्क्यू ऑपरेशन
वन विभाग की टीम जाल, इंजेक्शन, ट्रैकुलाइजर गन और ऑपरेशन के सामान के साथ पहुंची थी. करीब ढाई घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. इस दौरान तेंदुआ बाथरूम में घुस गया और वेंटिलेटर तोड़कर भाग गया।तेंदुए के लिए अब सर्च अभियान चलाया जा रहा है. लोगों से अपील की गई है की रात में बच्चे बुजुर्ग या कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर ना निकले.
सुबह 3 बजे माइकिंग की गई
डेहरी रेंजर अभय कुमार ने बताया कि डीएफओ के निर्देश पर तेंदुआ के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जिसके लिए 4 टीमें गठित की गई है. पहली टीम रेंजर के नेतृत्व में, दूसरी वन पाल अमित कुमार, तीसरी टीम वन्य जीव चिकित्सक डॉ. राज कपूर और चौथी टीम अभय कुमार के नेतृत्व में गठित की गई है. बताया कि चार टीम ने रात भर सर्च अभियान चलाया है. सुबह तीन बजे शहर में माइकिंग भी कराई गई है.
ये भी पढ़ें : Budget session से पहले नीतीश कुमार को करना होगा बहुमत साबित, 10 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा बजट सत्र
डीएफओ ने जारी किए चार नंबर
डीएफओ रोहतास मनीष कुमार वर्मा ने एक आम सूचना जारी की है. सूचना में कहा है कि कैमूर वाइल्डलाइफ सेंचुरी एरिया से एक तेंदुआ बाहर आ गया है. 30 जनवरी की रात हदहदवा पुल के समीप लाला कॉलोनी के पास देखा गया है. सभी लोगों से अनुरोध है कि रात-सुबह के समय अकेले ना निकले. बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. रोहतास वन विभाग की टीम 4 टुकड़ियों में रातभर पेट्रोलिंग में लगी रही. डीएफओ ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें.
7654053563, 9470651414, 9135266937, 7903371140 पर संपर्क कर जानकारी दे सकते .