पटना : सीएम नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी पर तमाम राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में अभिनेता वे टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा Shatrughan Sinha का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार के बारे में व्यक्तिगत कुछ नहीं बोलूंगा, बस इतना ही कहूंगा कि जो लोग कह रहे हैं पलटूराम तो सही मायने में पलटूराम कौन है जो कहते थे कि कुछ भी हो जाए लेकिन उनको वापस नहीं लेंगे.
Shatrughan Sinha ने अमित शाह पर कसा तंज
गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए टीएमसी सांसद ने कहा कि उन्होंने कहा था कि उनके लिए हमेशा के लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं लेकिन अचानक ऐसी क्या मजबूरी थी या वोट बैंक का ध्यान रखना था. क्या लगा कि अयोध्या का असर 2-4 दिन के बाद थोड़ा खत्म होने लगा है तो चुनाव में अपनी ओर ध्यान खींचने के लिए ऐसा किया.टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि इस पूरे हालात में सबसे ज्यादा सहानुभूति तेजस्वी यादव को मिली है. जब उन्हें सीएम बनने का वक्त आया तो आप दूसरी तरफ चले गए. कुछ लोगों के लिए यू टर्न लेना प्रतीत हो सकता है लेकिन दूसरों के लिए यह एक राजनीतिक साजिश के रूप में प्रकट हो सकता है.
सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा बिहार का नुकसान ना हो
इस स्थिति में, यदि राजद और कांग्रेस आक्रामक रूप से प्रचार करते हैं, तो उन्हें लोकसभा में फायदा होगा. इस सब में प्रार्थना करता हूं कि नुकसान बिहार की जनता को ना हो जाए. बीजेपी पर तंज कसते हुए टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से चुनाव की घड़ी से पहले अपने मकसद और स्वार्थ के लिए आपने पलटी मारी है या पलटी मारने वाले को स्वीकारा है ये आपके लिए एक राजनीतिक चाल हो सकती है, यह राजनीतिक षड्यंत्र हो सकता है. इस सब में प्रार्थना करता हूं कि बिहार का नुकसान ना हो