Thursday, February 6, 2025

ED जाने से पहले Hemant Soren ने विधायकों से लिया सादे कागज पर हस्ताक्षर,अवैध खनन मामले में आज ED करेगी पूछताछ

रांची  : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन Hemant Soren आज दोपहर 1 बजे अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए आज ED के सामने पेश होंगे. हेमंत सोरेन को ED य़ानी प्रवर्तन निदेशालय अब तक 10 समन भेज चुकी है. 10वें समन के बाद हेमंत सोरेन आज पूछताछ में शामिल होने के लिए ईडी के सामने पेश होंगे.

Hemant Soren पर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार   

अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय लंबे समय से पूरे झारखंड में जांच कर रही है औऱ अवैध खनन और अवैध पैसे से जुड़े मामलों में हेमंत सोरोन  के कई करीबियों को गिरफ्तार कर चुकी है. हेमंत सोरेन को डर है कि इडी उन्हें पूछताछ के बहाने बुलाकर गिरफ्तार कर सकती है. यही कारण है कि दो दिनों तक नॉट रिचेबल होने के बाद मंगलवार को हेमंत सोरेन वापस रांची पहुंचे और बैक टू बैक दो बैठकें की. इस बैठक में हेमंत सोरेन के साथ साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हुई. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अगर ईडी हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करती है तो उनकी जगह पर पत्नी कल्पना सोरेन सीएम की कुर्सी पर बिठाई जा सकती है . इस बात को पुख्ता करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने अपने विधायकों से सादे कागज पर हस्ताक्षर और वफादार रहने का वादा भी लिया है.

कल्पना सोरेन बन सकती हैं सीएम ?

जब से ईडी की तरफ से हेमंत सोरेन को अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए समन आने शुरु हुए हैं, तभी से बार बार सूत्रों  के हवाले से खबर आती रही है कि हेमंत सोरेन अपनी जगह पर पत्नी कल्पना सोरेन को कुर्सी पर बिठाने की तैयारी कर रहे हैं. कल्पना सोरेन विधानसभा की सदस्य नहीं हैं, इसलिए एक विधायक ने अपनी सीट कल्पना सोरेन के लिए छोड़ दिया है.

Jharkhand CM Hemant Soren Wife Kalpana Soren
Jharkhand CM Hemant Soren Wife Kalpana Soren

कल्पना सोरेन के नाम पर सोरेन परिवार में सहमति नहीं  

अब खबर आ रही है कि कल्पना सोरेन को हेंमत सोरेन की कुर्सी दिये जाने को लेकर सोरेन परिवार में सहमति नहीं है. सूत्रों का कहना है कि सीता सोरेन और बसंत सोरेन, कल्पना सोरेन को सीएम बनाये जाने के खिलाफ है. सीता सोरेन जेएमएम की विधायक हैं और हेमंत सोरेन के बड़े भाई दूर्गा सोरेन की पत्नी है. वहीं वसंत सोरेन हमंत सोरेन के छोटे भाई है. आज की बैठक में भी सीता सोरेन और बसंत सोरेन नदारत रहे .बताया जा रहा है कि सोरेन परिवार नहीं चाहता है कि कल्पना सोरेन सीएम की कुर्सी पर बैठे.

ये भी पढ़े :- Sukam Naxal Attack : सुकमा में सीआरपीएफ कैंप पर नक्सली हमला, तीन जवान शहीद,…

हेमेत सोरेन ने बुलाई विधायक दल की बैठक

रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने कल यानी  मंगलवार को विधायक दल की बैठक भी बुलाई जिसमें कुल 48 विधायकों में से 43 विधायक शामिल हुए. पांच विधायक बैठक में नहीं पहुंचे इस में सीता सोरेन, चमरा लिंडा,रामदास सोरेन औऱ लोबिन हेंब्रम शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सीएम सोरेन ने प्लान बी पर पर बात किया . सोरेन ने विधायकों को ये बताया दिया कि अगर ईडी गिरफ्तार करती है तो उन्हें क्या करना है.

ये भी पढ़ें :-Tejashwi Yadav: ईडी ने की 8 घंटे पूछताछ, समर्थकों की भीड़ देख दिखाया विक्ट्री…

‘झारखंड में 5 साल तक रहनी चाहिये JMM की सरकार’

बैठक खत्म होने के बाद बाहर आकर विधायकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होने पूरे पांच साल के लिए सरकार चुनी है तो झारखंड में पांच साल तक जेएमएम की सरकार रहेगी. जेएमएम के सभी विधायक एक बार फिर से आज सीएम आवास पर पहुंचेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news