Maner: बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम

0
179
Maner
Maner

संवाददाता पंकज राज ,मनेर : Maner से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां थाना क्षेत्र के महादेव स्थान मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने घर के बाहर बैठे हुए एक युवक को गोली मार दी. जिससे युवक वही लहूलुहान होकर घटनास्थल पर ही गिर पड़ा.

Maner
                                                              Maner

आनन – फानन में परिजनों ने निजी अस्पताल में घायल व्यक्ति को भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही. घायल युवक का पहचान मनेर थाना अंतर्गत महादेव स्थान के निवासी स्व- सुरेश राय का पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है.

Maner : गोली मारकर हुए फरार

बताया जा रहा है की राहुल कुमार को पेट में गोली लगी है. दिनदहाड़े इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. आसपास की लोगो की भारी भीड़ मौके पर इक्कठा हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राहुल कुमार अपने घर के दरवाजे के पास कुर्सी लगाकर बैठा हुआ था. इसी दौरान अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी आए और गोली मारकर फरार हो गए. हालांकि इस संबंध में परिजनों ने घटना से कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक एवं मनेर थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें : Nalanda में चुनावी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी में चार महिलाओं को किया जख्मी