साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग दक्षिण साइड से लेकर नॉर्थ साइड तक फैली हुई है. उनकी अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. एक्टर इन दिनों फिल्म Pushpa-2 को लेकर सुर्खियों में हैं. पुष्पा 2′ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है.

अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने उनके करियर में ऐसी छलांग लगाई, जिसकी उन्हें शायद ही उम्मीद रही हों. एक्टर को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है और अब फैंस को इस मूवी के सीक्वल का इंतजार है, जो अब से कुछ ही महीनों में रिलीज की जाएगी. इस बीच ‘पुष्पा 2’ से अल्लू अर्जुन की साड़ी में एक फोटो वायरल हो रही है.
15 अगस्त को Pushpa-2 होगी रिलीज़
सुकुमार द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ के मेकर्स ने पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी फाइनल कर दी है. यह मूवी 15 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म का टीजर कुछ महीने पहले रिलीज किया गया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. अब ‘पुष्पा 2’ सेट से अल्लू अर्जुन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लीक तस्वीर में एक्टर साड़ी पहने नजर आ रहे हैं.
Pure Gangothri vibes 🤗🤗 pic.twitter.com/UgnhS5BdrN
— Abhinav 🦇🦇 (@Warangal_batman) January 29, 2024
ये भी पढ़ें : Munawar Faruqui ने हासिल कर लिया बड़ा मुकाम, बिग बॉस से बाहर आते ही आयशा को लगाई लताड़
यह पहली बार नहीं है, जब ‘पुष्पा 2’ के सेट से अल्लू अर्जुन की फोटो वायरल हुई हो. इसके पहले भी कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. इसके पहले साल 2020 में ‘पुष्पा: द राइज’ के सेट से अल्लू अर्जुन की फोटो लीक हुई थी. तब मेकर्स ने फिल्म की निजी जानकारी यूं सामने आने पर नाराजगी जताई थी और सेट पर किसी भी आउटसाइडर की एंट्री पर रोक लगा दी थी. इस फिल्म की स्टार कास्ट में अल्लू अर्जुन के अलावा ‘श्रीवल्ली’ रश्मिका मंदाना भी होंगी. इसके अलावा जगपति बाबू, राव रमेश जैसे कलाकारों के भी होने की चर्चा तेज है.