संवाददाता अमृत गुप्ता, नवादा: बिहार में नवादा संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले सहारा के पीड़ितों ने धरना दिया. इस धरने का नेतृत्व जिला अध्यक्ष सुनील प्रसाद ने किया. जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सहारा कंपनी पीड़ित निवेशकों की राशि का भुगतान Sahara refund करने में साजिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: Bettiah : भजन सम्राट Anup Jalota की मखमली आवाज का जादू, मंत्रमुग्ध हुए…
जिसके कारण निवेशकों का पैसा डूबने के कगार पर है जबकि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के द्वारा सहारा निवेशकों का सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से 45 दिनों में भुगतान करने का आदेश जारी किया था लेकिन कई माह बीत गए हैं लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है. निवेशकों के आवेदन में कमियां बताकर आवेदन को रद्द कर दिया गया.
अगर निवेशकों की राशि का भुगतान नहीं किया गया तो सामूहिक भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में सरकार के पक्ष में मतदान नहीं करने का आह्वान भी किया है. मौके पर चंद्रमणि मिश्रा, दिनेश पांडे, हरिमोहन कुमार, धीरज कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार सिंह, वरुण कुमार, प्रमोद कुमार, उदय शंकर प्रसाद, संजय कुमार और कृष्ण चंद्र प्रकाश सहित सैकड़ो जमाकर्ता धरना में मौजूद रहे.

