Sunday, July 6, 2025

Lollapalooza concert में Nick Jonas ने फैंस के लिए गाया ‘तू मान मेरी जान’, तो पब्लिक ने चिल्लायी..’जीजू जीजू’

- Advertisement -

मुंबई (ब्यूरो रिपोर्ट) प्रियंका चोपड़ा के पति Nick Jonas निक जोनस इंडियन म्यूजिक पंसद करते हैं. यह बात प्रियंका चोपड़ा पहले बता चुकी हैं. अब निक जोनस ने अपने ससुराल के लोगों को दिलचस्प तोहफा दिया है. उन्होंने हिंदी के हिट गाने मान मेरी जान का नया वर्जन निकाला है. इसका टाइटल है मान मेरी जान. इस गाने में निक ने इंग्लिश वोकल्स दिए हैं और बीच में मान मेरी जान भी बोलते हैं. उनके मुंह से हिंदी की ये लाइन्स सुनकर भारत के लोग काफी एक्साइटेड हैं.

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस इंडिया में हैं. शनिवार को वह मुंबई पहुंचे. उन्हें देखते ही एयरपोर्ट पर सेल्फी के लिए फैंस की लाइन लग गई. निक अपने भाईयों के साथ इंडिया आए हैं. यह पहली बार नहीं है कि भारत आये हों लेकिन ये पहली बार जरूर है कि वो यहां म्यूजक कंसर्ट में परफॉर्म कर रहे हैं.

भाईयों के साथ Nick Jonas ने दी परफॉर्मेंस

मुंबई में कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया, जिसमें निक ने शानदार परफॉर्म किया. यहां सिंगर ने Lollapalooza concert में अपनी परफॉर्मेंस से धूम मचा दी. उनके साथ उनके भाईयों केविन और जो ने भी जबर्दस्त परफॉर्मेंस दी. म्यूजिक कॉन्सर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इनमें निक का एक वीडियो काफी पॉपुलर हुआ है. कॉन्सर्ट में निक ने येलो कॉर्ड सेट पहना है, जबकि किंग व्हाइट टी-शर्ट और सिल्वर शाइनिंग जैकेट में नजर आये. एक अन्य वीडियो में जोनस ब्रदर्स निक, जो और केविन साथ में दर्शकों के सामने परफॉर्म किया.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, बोले आरजेडी सभी काम का ले रही थी श्रेय, इंडिया गठबंधन में कोई नहीं कर रहा था काम

वीडियो में देखा जा सकता है कि निक फेमस सिंगर किंग के साथ ‘तू मान मेरी जान’ सॉन्ग गा रहे हैं. स्टेज पर दोनों की जुगलबंदी फैंस को बेहद पसंद आई. वहीं, विदेशी सिंगर निक की आवाज में देसी गाना सुन फैंस भी एक्साइटेड हो गए. कॉन्सर्ट में निक जोनस की शानदार परफॉर्मेंस का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

‘जीजू जीजू’ कहकर उनका अपने देश में स्वागत किया

प्रियंका चोपड़ा के पति निक का इंडिया कॉन्सर्ट में शानदार स्वागत किया गया. न सिर्फ लोगों ने उनके साथ इस म्यूजिकल नाइट को एन्जॉय किया, बल्कि ‘जीजू जीजू’ कहकर उनका अपने देश में स्वागत भी किया. इस पर निक फैंस को ‘आई लव यू सो मच’ कहते हैं. सोशल मीडिया पर निक के कॉन्सर्ट और फैंस की उनके लिए दीवानगी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news