पटना, (अभिषेक झा, ब्यरो चीफ): बिहार में बदलते सियासी घटनाक्रम व नीतीश कुमार की NDA में वापसी की खबरों के बीच तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है. तेजस्वी यादव ने मौजूदा राजनीतिक हालातों को लेकर कहा है कि इस बार इतनी आसानी से तख्ता पलट नहीं होने देंगे. तेजस्वी यादव के इन दावों के पीछे आधार तो स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन ये दावे बिहार की मौजूदा सियासी हलचल के बीच हवा की रुख को बदलते हुए नजर आ रहा है.
जेडीयू के विधायक आरजेडी के संपर्क में
ऐसी चर्चाएं हैं कि जेडीयू के कई विधायक आरजेडी के संपर्क में हैं और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को लेकर ये बातें सामने आई थी कि जेडीयू के कुछ विधायकों के साथ उन्होंने बैठक कर तेजस्वी यादव की ताजपोशी की तैयारी में जुटे थे. हालांकि इसकी भनक मौजूदा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समय लग गई और उन्होंने पूरी कहानी ही बदल डाली. हालांकि ललन सिंह ने इन बातों से इनकार करते हुए इसको मीडिया का मनगढ़ंत कहानी क़रार दिया था.
इस सबके बीच नीतीश कुमार की NDA में वापसी की पटकथा लिखी जा चुकी है सिर्फ औपचारिकता बाकी है. और तेजस्वी यादव ने इस बीच में बयान देकर पूरी सियासी फिजाओं को बदल डाला है…
1 बजे आरजेडी के विधानमंडल की बैठक
बिहार में मौजूदा सियासी हलचल को लेकर सभी पार्टियों के खेमे में हलचल है. आज पटना के 5 सर्कुलर रोड तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर 1 बजे आरजेडी के विधानमंडल की बैठक होने वाली है. विधानसभा अध्यक्ष को राबड़ी आवास बुलाया गया है.
बीजेपी की शाम 4 बजे बैठक
बीजेपी ने भी प्रदेश पार्टी कार्यालय में बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में बीजेपी के विधायक और सांसद सभी होंगे. शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के दिल्ली से वापसी के बाद इस बैठक में बिहारमें बड़े बदलाव की रुपरेखा तय की जाएगी.
पटना में तमाम पार्टियों में हलचल कायम है. देखना दिलचस्प होगा कि बिहार की सियासत किस ओर करवट लेती है. नीतीश कुमार की NDA में वापसी हो पाएगी या तेजस्वी यादव की होगी ताजपोशी? मौजूदा सियासी हालातों का सिकंदर कौन साबित होगा?
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: इतनी आसानी से तख्ता पलट नहीं होने देंगे-तेजस्वी यादव, हमारे बीच कोई…