पटना (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ): बिहार की राजनीति में पल-पल स्थितियां बदल रही है. अबतक सब को सीएम नीतीश कुमार के राजभवन पहुंचने का इंतजार था. लेकिन जैसे ही सीएम राजभवन पहुंचे ऐसा कहा जाने लगा कि वो वहां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की ओर से दिए जा रहे ‘एट होम’ रिसेप्शन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे है. इस बीच जब सीएम से ये पूछा गया कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पार्टी में क्यों नहीं आए तो उन्होंने कहा जो नहीं आए ये सवाल उनसे पूछिए.
#WATCH पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के राजभवन में आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल न होने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “जो नहीं आए उनसे पूछिए ये सवाल।” pic.twitter.com/jsulOXyWLf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
आरजेडी और कांग्रेस ने बनाई एट होम से दूरी
सीएम के राजभवन पहुंचने के बाद खबर आई की आरजेडी और कांग्रेस ने राज्यपाल के एट होम से दूरी बना ली है. तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के कोई भी नेता या विधायक राजभवन नहीं पहुंचे हैं. इसके बाद समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो साझा किया जिसमें बिहार सरकार में मंत्री और राजद नेता आलोक कुमार मेहता ‘एट होम’ रिसेप्शन कार्यक्रम में बैठे नज़र आए.
#WATCH पटना: बिहार सरकार में मंत्री और राजद नेता आलोक कुमार मेहता ‘एट होम’ रिसेप्शन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पटना स्थित राजभवन पहुंचे। pic.twitter.com/3wmdSWSlqi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
अशोक चौधरी ने हटाई तेजस्वी के नाम की पर्ची
इस बीच ये भी मीडिया में यह भी खबर चलाई जा रही है कि राजभवन नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव के नाम की कुर्सी से मंत्री और नीतीश के करीवी अशोक चौधरी ने तेजस्वी के नाम की पर्ची हटा उस कुर्सी पर बैठ गए
आरजेडी ने सभी विधायकों को पटना बुलाया
इस बीच ये खबर आ रही है कि बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में अपने आधिकारिक आवास पर अपने करीबी सहयोगियों की बैठक बुलाई. अभी बैठक चल रही है.
इसके साथ ही सूत्रों के हवाले से ये खबर भी आ रही है कि आरजेडी ने अपने सभी विधायकों को पटना बुलाया है. आरजेडी ने एक आपात बैठक के लिए सभी विधायकों को बुलाया है.
कांग्रेस भी बुलाई बैठक
राज्यपाल के एट होम से आरजेडी ही नहीं कांग्रेस के भी दूरी बनाने की चर्चा है. हलांकि इस बीच ये भी खबर आ रही है कि कांग्रेस ने भी अपनी पार्टी की एक बैठक बुलाई है.
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: सत्ता परिवर्तन से जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का इनकार, कहा, नीतीश कुमार…