पटना : (ब्यूरो रिपोर्ट) बिहार में सत्ता बदलने की खबरे अभी सूत्रों के जरिये ही आ रही है लेकिन बिन कुछ कहे कुछ तस्वीरों के बिहार के वर्तमान सियासी हालात को सभी के सामने रख दिया है.Nitish-Tejashwi की ये तस्वीर आज पटना में दिखाई दी , जहां देश के 75वें गणतंत्र के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुर्सी खाली होने के बावजूद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दूर दूर बैठे दिखाई दिये. दोनो के बीच एक दूरी नजर आई जिसने सियासी हलकों में चल रही खबरों के एक तरह से मुहर लगा दिया है.
Nitish-Tejashwi : सीएम-डिप्टी सीएम के लिए एक साथ लगी थी कुर्सी
तस्वीर मे आप देख सकते हैं कि सीएम नीतीश कुमार के साथ एक कुर्सी खाली है,लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के साथ दूसरी कुर्सी पर बैठे दिखाई दिये. वहां मौजूद रिपोर्टर्स के मुताबिक सीएम और डिप्टी से सीएम के बीच बातचीत तक नहीं हुई.
आज शाम तक हो सकता है बड़ा फैसला
आपरो बता दें कि बिहार में सियासी फेरबदल की खबरों के बीच राजभवन के बाहर गतिविधियैं तेज हो गई हैं. मीडिया की हलचल बढ़ी हुई हैं. खबर है कि सीएम नीतीश कुमार आज जेडीयू के विधायकों के साथ थोड़ी देर में राजभवन पहुंचने वाले हैं. अब देखना होगा कि नीतीश कुमार मंत्रिमंडल को भंग करते हैं या बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करते हैं.
जदयू ने 26 जनवरी क सभी कार्यक्रम किये रद्द
जनता दल यूनाइटेड ने आज अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं. यहा तक की 28 नवरी को होने वाली महारणा प्रताप रैली को भी फिलहाल रद्द करने का फैसला लिया गया है. सभी विधायकों को आज शाम तक पटना पहुंचने का निर्देश दिया गया है.
बीजेपी नेताओ की अमित शाह के साथ बैठक,नित्यानंद राय पहुंचे पटना
कल शाम से दिल्ली में भी गतिविधियां तेज हैं. गुरुवार को देर रात तक गृहमंत्री शाह के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी , विनोद तावड़े के साथ बैठक हुई . इस बीच कल रात को ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता नृत्यानंद राय पटना पहुंचे. बताया जा रहा है कि बीजेपी बिहार मे अपने एलायंस के नेताओं को मनाने मे लगी है. जीतन राम मांझी ने तो यहां तक कह दिया है कि वो बिहार में एनडीए में नीतीश कुमार का स्वागत करेंगे, वहीं चिराग पासवान के गृहमंत्री शाह ने दिल्ली बुलाया है.
ये भी पढ़े :- Bihar Nitish Kumar की NDA में वापसी लगभग तय,आज शाम राज्यपाल से मिलेंगे सीएम – सूत्र
आरजेडी भी सरकार बनाने का कर सकती है दावा
इस बीच ये भी खबर है कि आरजेडी 122 के आंकड़े को पूरा करने के लिए लगभग तैयार है. आरजेडी के पास 114 विधायक है,जिसमें RJD के 78, कांग्रेस के 19, वाम दल के 16 और एक निर्दलीय विधायक हैं. माना जा रहा है कि अगर नीतीश कुमार के एमडीए में जाने के बीद अगर लाल प्रसाद यादव सरकार बनाने के प्रयास करते है तो ऐसे में नीतीश कुमार सरकार भंग करने की राज्यपाल से अनुशंसा कर सकते है