Tuesday, December 24, 2024

क्या बिहार में बचेगी आरजेडी सरकार, Nitish Kumar के बदलने के आसार

पटना : राजनीतिक पैंतरेबाजी कल चरम पर पहुंच गई.नीतीश कुमार Nitish Kumar बुधवार से पलटी मारने की मुद्रा में नजर आ रहे हैं लेकिन गुरुवार को कुछ घटनाक्रम ने स्थिति और साफ कर दिया.कल कैबिनेट मीटिंग 20 मिनट में खत्म हो गई. जेडीयू और आरजेडी में संवादहीनता की स्थिति आ गई है.यह सब आरजेडी संस्थापक लाल यादव की बेटी रोहिणा आचार्य के ट्वीट से सामने आया हालांकि बाद में ट्वीट हटा दिया गया.

Nitish Kumar के सभी कार्यक्रम टाल दिए

जेडीयू के सभी विधायकों को पटना बुलाया गया.नीतीश के सभी कार्यक्रम टाल दिए गए हैं .बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी,केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और जेडीयू नेता केसी त्यागी दिल्ली रवाना हो चुके हैं. इंडिया गठबंधन का जहाज़ किनारे लगाने की बजाय अब डूबता नजर आ रहा है.लालू यादव के पास विधायकों की संख्या के मामले में 122 के आंकड़े तक पहुंचाने के लिए गिनती शुरू कर दी है.राजद विधायकों का समर्थन जुटाने के लिए अपने लोगों को दौड़ा रहा है,अगर नीतीश पार्टी मारते हैं तो आरजेडी को सरकार बनाने के जादुई आंकड़े 122 तक पहुंचाने के लिए 8 और विधायक को की जरूरत होगी. राजद राज्य विधानसभा में प्रमुख पावर का रुतबा पाने के लिए पूरी ताकत लगाने में जुड़ गई है.

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने किया था ट्वीट

बिहार में गठबंधन को लेकर लगभग तोड़ने की स्थिति नीतीश ने पैदा की.सबसे पहले उन्होंने परिवारवाद राजनीतिक पर हमला बोलकर राजद और कांग्रेस को निशाना बनाया, फिर 30 जनवरी को पूर्णिया में राहुल गांधी की आने वाली भारत जोड़ो यात्रा से दूरी बनाई.उन्होंने अपने कई कार्यक्रम उन दिनों घोषित किया कर दिए,जब वह राहुल गांधी का बिहार पहुंचने पर स्वागत करने वाले थे. जेडीयू और राजद के बीच मतभेद की अटकलें गुरुवार को फिर से उभर आई, जब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने x की पोस्ट में वंशवादी राजनीति पर नीतीश कुमार की टिप्पणी का जवाब दिया हालांकि बाद में रोहिणी ने उस ट्वीट को हटा दिया.

नीतीश फिर से जा सकते हैं भाजपा के साथ

नीतीश के फिर से पलटी मारने और भाजपा के साथ 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है.अनुमान यह भी है कि 4 फरवरी को नीतीश और पीएम मोदी संयुक्त रैली को संबोधित कर सकते हैं,लेकिन इसकी पुष्टि दोनों ही पक्षों की और से नहीं की गई. बस अटकलें का बाजार गर्म है.बिहार बीजेपी प्रमुख सम्राट चौधरी केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के साथ पार्टी नेतृत्व से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. जदयू नेता केसी त्यागी भी दिल्ली आ गए है.केसी त्यागी ही नीतीश की ओर से भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत में बिश्नोई की भूमिका निभाएंगे.बिहार इंडिया गठबंधन की कहानी दिलचस्प हो गई है, जो विपक्ष और बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में पीएम मोदी और भाजपा से टकराने चला था. वही मोदी के साथ जाने का संकेत दे रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news