Thursday, December 12, 2024

Bihar Politics: कैबिनेट की बैठक 15 मिनट में खत्म, हाथ जोड़ निकल गए सीएम नीतीश कुमार, इंतज़ार करते रह गए तेजस्वी

पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ), बिहार में सत्ता परिवर्तन की चर्चाओं के बीच गुरुवार को अफवाहों का बाज़ार फिर गर्म हो गया है.
जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक 15 मिनट में खत्म हो गई. ऐसा कहा जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 15 मिनट सीएम से बात करने का इंतजार कर रहे थे. लेकन सीएम नीतीश कुमार हाथ जोड़ बिना बात किए बैठक से निकल गए.

फिर सत्ता परिवर्तन की चर्चा तेज़

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लगाए जा रहे हैं सियासी कयासों के बीच कैबिनेट बैठक चर्चा का विषय बन गया है. नीतीश कैबिनेट की बैठक गुरुवार को महज 15 मिनट में खत्म हो गई. बताया जा रहा है कि, कैबिनेट की मीटिंग में काफी रूखापन देखने को मिला. मात्र 15, मिनट में कैबिनेट खत्म कर दी गई. मंत्री और अफ़सर नाश्ता भी खत्म नहीं कर सके. कैबिनेट खत्म होते ही मंत्री भारी मन से बाहर निकले. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लिफ्ट से गए तो उपमुख्यमंत्री सचिवालय की सीढ़ी से नीचे उतरे.

तेजस्वी यादव नीतीश कुमार का इंतजार करते आए नज़र

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लिफ्ट के बगल में सीएम नीतीश कुमार का इंतजार करते दिखे. उनके साथ मंत्री अशोक चौधरी भी थे. सीएम नीतीश कुमार ने दोनों का हाथ जोड़कर अभिनंदन किए और बिना बोले आगे बढ़ गए.

मीडिया ब्रीफिंग भी की गई रद्द

नीतीश कैबिनेट की बैठक कैबिनेट हॉल में हुई, लेकिन इस बार मीडिया ब्रीफिंग रद्द कर दी गई थी. हालांकि इसकी वजह नहीं बताई गई है. सरकार की तरफ से जारी पत्र में लिखा है कि अपरिहार्य कारणों से मीडिया ब्रीफिंग रद्द की जाती है.

कैबिनेट मीटिंग में तीन एजेंडा पर लगी मुहर

कैबिनेट मीटिंग में तीन एजेंडा पर मुहर लगी है. गणतंत्र दिवस पर राज्य का अभिभाषण, बिहार सरकार का आम बजट 2024-25 और बजट 2023-24 का थर्ड सप्लीमेंट्री बजट को मंजूरी मिली है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news