Friday, February 7, 2025

Jamui में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन युवक गिरफ्तार

जमुई,संवाददाता मो.अंजुम आलम : 19 जनवरी को Jamui टाउन थाना क्षेत्र के काकन, बेलदरिया रोड से एक बाइक की चोरी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. चोरी की बाइक को बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के काकन गांव निवासी सतीश कुमार,ज्योतिष कुमार और बिक्रम महतो के रूप में हुई है.

Jamui: गिरफ्तार अपराधियों से जब्त हुए एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस
Jamui: गिरफ्तार अपराधियों से जब्त हुए एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस

ये भी पढ़ें: Muzaffarpur जिले में बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या , इलाके में फैली सनसनी

Jamui में हथियार के बल पर करते थे लूटपाट

टाउन थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ सतीश सुमन ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि काकन, बेलदरिया रोड से 19 जनवरी को बाइक की चोरी करने वाले मामले में टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक विद्यानंद कुमार, रूबी कुमारी सहित अन्य पुलिस जवानों के साथ एक टीम गठित की गई. सारी जानकारी मिलने के बाद बाइक चोरी करने वाले चोरों को पकड़ लिया गया है. उन्होंने बताया कि इन युवकों के द्वारा हथियार के बल पर लखीसराय रोड में लोगों से लूटपाट करते हैं. गिरफ्तार तीनों युवकों की कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news