संवाददाता अमृत गुप्ता, नवादा: नवादा अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक क्रांतिकारी की ओर से नवादा शहर स्थित अंबेडकर पार्क में महान क्रांतिकारी सपूत नेताजी Subhash Chandra Bose की 127वीं जयंती समारोह मनाया गया है. नवादा रेलवे स्टेशन से पार्टी के लाल झंडे के साथ क्रांतिकारी नारे लगाते हुए एक विशाल जुलूस निकाला गया.
जिसमें सैकड़ो की तादाद में लोग शामिल हुए. नवादा शहर के मुख्य मार्ग अस्पताल रोड इंदिरा चौक प्रजातंत्र चौक होते हुए जुलूस अंबेडकर पार्क में पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गया. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बाल गोविंद सिंह प्रांतीय सचिव सुरेश विश्वकर्मा उपाध्यक्ष डॉ नरेश चंद्र विद्यार्थी किसान नेता रामचंद्र आजाद इन लोगों ने देव प्रचलित कर समारोह का शुभारंभ किया.
नेताजी सुभाष भारतीय जनता के एकमात्र सच्चे क्रांतिकारी जननायक और मार्गदर्शक नेता थे. उन्होंने भारत को गुलामी की जंजीरों से छुटकारे के लिए साम्राज्यवाद विरोधी समझौता हैं संघर्ष का संघनन किया था. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, ये उनका महत्वपूर्ण संदेश था. साम्राज्यवाद, पूंजीवाद के गठजोड़ के विरुद्ध नई सामाजिक क्रांति का रास्ता नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ही देन है. उनका सपना अभी भी अधूरा है.
ये भी पढ़ें: Transfer of officers : आबकारी विभाग में हुए तबादले,चुनाव आयोग के आदेश पर ट्रांसफर
जनसभा को संबोधित करते हुए अखिल हैंड फॉरवर्ड ब्लॉक क्रांतिकारी के महासचिव बाल गोविंद सिंह ने कहा आज भारत समेत पूरा विश्व गंभीर आर्थिक राजनीतिक संकट और व्यापारी महामंदी में फंस चुका है. दुनिया की झांसा सामुदायिक साम्राज्यवादी शक्तियां और उनकी बहु राष्ट्रीय निजी कंपनियां कॉरपोरेट घराने लगातार जल जंगल जमीन पर कब्जा करती जा रही हैं. किसान मजदूर दुकानदारों आदि को उजाड़ा जा रहा है. समारोह के आयोजित कार्यक्रमों में राजकिशोर राज रामचंद्र आजाद रामस्वरूप महतो राजकुमार भारत सूर्यदेव राजवंशी कमल किशोर व्यास सहित इस समारोह में शामिल हुए.