पटना:अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रगट करते हुए BJP नेता विजय सिन्हा Vijay Sinha ने कहा कि देश में रामराज्य का आगाज हो गया है. करोड़ों सनातन धर्मी आज भाव विह्लल,अनुग्रहित एवं संतोष का अनुभव कर रहे हैं. भगवान राम को उनकी जन्मभूमि अयोध्या में पुनः स्थापित करना ऐतिहासिक है.आज देश लाखों बलिदानियों को नमन कर रहा है. जिन्होंने 500 साल के संघर्ष में प्राणों की आहुति दी धर्मनिरपेक्षता के ठेकेदारों को बड़ा सदमा लगा है उनकी हिंदू विरोधी नीति देश के सामने उजागर हो गई है.
![Vijay Sinha](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2024/01/vijay-sinha-bihar-news-300x169.jpg)
Vijay Sinha ने बिजली गुल होने पर राज्य सरकार पर लगाया आरोप
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को देखने के लिए बिहारवासी उत्साहित थे.उन्होंने आरोप लगाया कि लखीसराय, हलसी एवं बड़हिया सहित कई स्थानों में बिजली गुल हो गई. राज्य सरकार ने जानबूझकर बाधा पहुंचाई,ताकि लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव नहीं देख सके.उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि इतनी जगह पर एक साथ बिजली कैसे चली गई.कहीं यह किसी षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं,वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई विपक्षी दल समारोह में शामिल नही हुए.विपक्षी नेताओं ने कहा बीजेपी धार्मिक आयोजन कर राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है. विपक्ष की ओर से किसी ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत नही की.
विपक्षी दलों ने प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन क्या किया ?
विपक्षी दलों ने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के समय अपने अपने तरीके से काम किये.कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को साधने में लगे है.वही अयोध्या कार्यक्रम को चिह्नित करने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने नियोजित कार्यक्रमों की एक लिस्ट के अनुसार शोभा यात्राएं, भंडारे,सुंदर कांड,गायन और आरती के प्रोग्राम किए.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिल्ली के अलग-अलग इलाक़ों में आयोजित भंडारों में शामिल हुए.वही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने धार्मिक सद्भावना का संदेश देने के लिए कोलकाता में एक रैली आयोजित की थी.प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन ममता बैनर्जी ने कालीघाट मंदिर के दर्शन लिए और सर्व धर्म रैली का आयोजन किया.