Friday, July 4, 2025

Araria Bank Loot : AXIS बैंक में दिन दहाड़े लूट, 6 हथियारबंद अपराधियों 90 लाख से अधिक की लूट की

- Advertisement -

बिहार के अररिया से इस समय एक बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि कुुछ हथियार बंद अपराधियों ने एक बैंक पर हमला किया है. अररिया  के ADB चौक पर स्थित AXIS बैंक में 6 हथियार बंद अपराधियों ने हमला किया और बैंक में लूटपाट मचाई.  2 राउंड फायरिंग की  गई है

घटना की सूचना पर एसपी अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंच चुके हैं और मामले की तफ्तीश चल रही है . प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इन अपराधियों ने  लगभग 90 लाख से अधिक की लूट की घटना को अंजाम दिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news