Friday, March 14, 2025

पद संभालते ही K K Pathak का अफसरों को आदेश, DEO को डीएम का आदेश मानने की जरुरत नहीं, शीतलहर में भी बंद ना हों स्कूल

बिहार:बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक K K Pathak ने बिहार में स्कूलों को बंद करने के लिए बंद करने के डीएम के आदेश को अनुचित बताया है.पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के स्कूल बंद करने के आदेश के बाद के के पाठक एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने पटना डीईओ को स्कूल खुलवाने का आदेश दिया है.

K K Pathak ने कहा स्कूल बंद करने से पहले विभाग की अनुमति जरूरी

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ को पत्र लिखकर स्कूल खोलने का आदेश जारी करने के लिए कहा है.माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि डीएम ने शिक्षा विभाग से अनुमति नहीं ली है,बिना अनुमति के जिले में स्कूल बंद करने का आदेश जारी हुआ है.अब डीईओ स्कूल खोलने का आदेश जारी करें.के के ने पाठक ने इस फैसले को लेकर कहा कि स्कूल बंद करने से पहले विभाग से अनुमति लेना जरूरी है.कल ही डीएम चंद्रशेखर सिंह ने 23 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया था.अब ऐसे में शिक्षा विभाग के इस पत्र मिलने के बाद पटना डीईओ ने आदेश का अनुपालन शुरू कर दिया है.उन्होंने पटना के सभी स्कूलों के एचएम को पत्र भेजकर,कल से विभाग के आदेश अनुसार स्कूल खोलने आदेश जारी किए हैं.

kk pathak letter
kk pathak letter

जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने ठंड के कारण स्कूल बंद करने के दिए थे आदेश

इस मामले के बाद शिक्षा विभाग और पटना जिला प्रशासन के बीच तकरार बढ़ने की आशंका है.पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले के स्कूलों को 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था. सबसे खास बात यह है कि पटना डीएम ने अपने आदेश में बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पाठक की बात का ध्यान रखते हुए, शहर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग सेंटर को भी बंद करने का आदेश दिया था.उन्होंने प्री स्कूल से लेकर वर्ग 8 तक के सभी सरकारी-गैर सरकारी स्कूल,शिक्षण संस्थान,कोचिंग, आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news