अयोध्या:कल राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है.राम मंदिर Ram Mandir के बनने के बाद अब यूपी की तस्वीर पलटने की उम्मीद है.अब अयोध्या नगरी में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा.माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मंदिर से उत्तर प्रदेश सरकार को काफी फ़ायदा होगा.राम मंदिर और पर्यटन से जुड़े दूसरे उपायों से प्रदेश सरकार के खजाने में 25,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवेन्यू आ सकता है.भारतीय परंपरा और इतिहास में मंदिरों का बड़ा महत्व है.देश में कई ऐसे मन्दिर है जहां हर साल करोड़ों का चढ़ावा आता है. यहां हम आपको कुछ मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं,जो भारत के अमीर मंदिरों की लिस्ट में है.

Ram Mandir से पहले ये मंदिर हैं अमीर
केरल का पद्मनाभ स्वामी मंदिर भारत का सबसे अमीर मन्दिर है.ये केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में है.यहां मन्दिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की बहुत बड़ी सोने की मूर्ति विराजमान है.इस मूर्ति की कीमत 500 करोड़ रुपये है. इस मंदिर की देखभाल त्रावणकोर के पूर्व शाही परिवार के लोग करते हैं.इस मंदिर के खजाने में हीरे,सोने के गहने और सोने की मूर्तियां शामिल हैं.एक रिपोर्ट के अनुसार मंदिर की 6 तिजोरियों में कुल 20 अरब डॉलर संपत्ति है.
आंध्र प्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर
दूसरे नम्बर पर है आंध्र प्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर.वैष्णव संप्रदाय का यह मंदिर दान की दृष्टि से दुनियां का सबसे अमीर मंदिर है.भक्त यहां हर साल लगभग 650करोड़ रुपए दान देते हैं.इस मंदिर की वास्तुकला अदभुत है.लड्डू का प्रसाद बेचने से ही मंदिर को लाखों की कमाई होती है.तिरुपति मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की मूर्ति है.इन्हें विष्णुजी का अवतार माना जाता है.मंदिर के पास नौ टन सोने का भंडार है और विभिन्न बैंकों में फिक्स डिपॉजिट में 14,000 करोड़ रुपये जमा है.
शिरडी में स्थित साई बाबा मंदिर
इन्ही मंदिरों में तीसरे नम्बर की लिस्ट में आता है शिरडी में स्थित साई बाबा मंदिर.मंदिर के बैंक खाते में 380 किलो सोना, 4,428 किलो चांदी और डॉलर और पाउंड जैसी विदेशी मुद्राओं के रूप में बड़ी मात्रा में धन के साथ लगभग 1,800 करोड़ रुपये जमा है.2017 में रामनवमी के दिन एक अज्ञात भक्त ने मंदिर को 12 किलो सोने का दान किया था.
राजधानी मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर
राजधानी मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध
मंदिरों में से एक है.यह मंदिर भगवान गणेश को समर्पित है.यहां बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों से लेके कई बिजनेस टायकून भी दर्शन करने आते हैं.इस मंदिर में 3.7 किलोग्राम सोने से कोट किया गया है. जिसे कोलकाता के एक व्यपारी ने दान किया था.इस मंदिर को दान और चढ़ावे से सालाना करीब 125 करोड़
रुपये की इनकम होती है.
गुजरात का सोमनाथ मंदिर
गुजरात का सोमनाथ मंदिर भी हमेशा देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक रहा है.इसी कारण से महमूद गजनी ने इसे 17 बार लूटा है.छह मंदिर आज भी गुजरात में एक समृद्ध मंदिर के रूप में गिना जाता है.यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक है.सोमनाथ में हर साल करोड़ो का चढ़ावा आता है.ऐसे ही भारत के अमीर मंदिरों में वैष्णो देवी,सबरीमला अयप्पा मंदिर, मीनाक्षी मंदिर,जगन्नाथ मंदिर भी आता है जिनमे करोड़ो में श्रद्धालुओं के दान का खजाना है.