Friday, October 24, 2025

Hemant Soren से ED की पूछताछ, नाराज सोरेन ने कहा इनकी ताबूत में हम ठोकेंगे आख़िरी कील

- Advertisement -

रांची:बड़गाईं अंचल के जमीन घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन Hemant Soren से कल ईडी की पूछताछ करीब 7 घंटे तक चली.इस पूछताछ में दर्जनों सवाल पूछे गए. पूछताछ पूरी होने के बाद सीएम सोरेन अपने आवाज से निकले और बाहर जमा समर्थकों से कहा कि वह किसी से डरने वाले नहीं है.हर वाजिब सवाल का जवाब दिया जाएगा. हेमंत सोरेन ने कहा भाजपा उनके लिए षड्यंत्र के जाल बिछा रही हैं.

Hemant Soren
Hemant Soren

Hemant Soren से ईडी ने दस्तावेजों के आधार पर की पूछताछ

ईडी के अफसरों की टीम शनिवार को करीब 1:00 बजे कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंची थी.यहां उनसे बंद कमरे में 7 बजकर 25 मिनट तक पूछताछ हुई.ईडी के अफसर बड़गाईं अंचल में डीएवी बरियातू के पीछे स्थित 8.46 एकड़ जमीन से संबंधित दस्तावेज लेकर पूछताछ के लिए पहुंचे थे.दस्तावेजों को दिखाकर सीएम से कई सवाल पूछे गए.इसके अलावा सीएम से उनके और उनके परिजनों की ओर से अर्जित संपत्ति के बारे में भी जानकारी मांगी.ईडी ने सीएम से करीब एक दर्जन सवाल पूछे.अवसरों ने सीएम का जो बयान दर्ज किया, उसका दस्तावेजों के साथ मिलान किया जाएगा.इसके बाद एक बार फिर उनसे पूछताछ हो सकती है.

हेमंत सोरेन ने कहा उनके ताबूत पर हम आखिरी कील ठोकेंगे

ईडी की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन ने कहा सरकार बनाने के बाद राज्य के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ हम लोग इनके षड्यंत्रकारी जालों को कुतरकर आगे बढ़ रहे हैं. अब उनके ताबूत पर हम लोग आखिरी कील ठोकेंगे. आप घबराइए मत हेमंत सोरेन एक हर एक कार्यकर्ता के साथ खड़ा रहेगा. उन्होंने समर्थन जताने के लिए कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार जताया.हेमंत सोरेन ने अपने आवास के बाहर खड़े अपने समर्थकों को कहा कि वह डरे नही गोलियों का सामना सबसे पहले आपका नेता करेगा.आप अपना मनोबल ऊंचा रखें .उन्होंने कहा मैं आपका अटूट समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूं .हेमंत सोरेन पार्टी के हर कार्यकर्ता के साथ खड़ा रहेगा.

झामुमो के कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास के बाहर की नारेबाजी

ईडी की टीम जब सीएम आवास में दाखिल हुई तो वहां से करीब 50 मीटर की दूरी पर झामुमो के कार्यकर्ताओं और हेमंत सोरेन के समर्थक बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए.उन्होंने ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.कुछ कार्यकर्ता तीर धनुष लेकर भी पहुंचे थे.यह कार्यकर्ता सीबीआई का दुरुपयोग नहीं चलेगा, हेमंत हमारा स्वाभिमान है जैसे नारे लगाते रहे.इन्हें सीएम के आवास के पहले रोक ही दिया गया.सीएम से जब तक पूछताछ चली उनके आवास के अंदर और बाहर सीआरपीएफ की कई टुकड़ियां सुरक्षा में तैनात की गई थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news