Wednesday, January 28, 2026

Pradeep Pandey Chintu और आस्था सिंह की नजदीकियों से नाराज हुई यामिनी सिंह

मनोरंजन डेस्क :  Pradeep Pandey Chintu और आस्था सिंह के रोमांस की खबर के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर हैरान हो जायेंगे. सुनने में आ रहा है कि चिंटू और आस्था दोनों की नजदीकियों से यामिनी सिंह नाराज हो गई है. दरअसल, चिंटू और आस्था की रोमांस वाली फोटो वायरल होने के बाद यामिनी सिंह नाराज बताई जा रही हैं और कहा जा रहा है कि वे इसको लेकर गुस्से में भी हैं.

Pradeep Pandey Chintu
                                                    Pradeep Pandey Chintu

आपको बता दें कि प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह और आस्था सिंह की तिकड़ी भोजपुरी फिल्म “आंखें” में साथ नजर आने वाले हैं और फिल्म की लीड अभिनेत्री यामिनी सिंह हैं, लेकिन जब फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू हुई. तब अचानक से ही फिल्म के सेट से आस्था सिंह के साथ रोमांस वाली चिंटू की फोटो वायरल हो गई. जिसके बाद दो खूबसूरत अदाकारा के बीच की दुश्मनी तो शुरू होनी थी, सो यामिनी सिंह की नाराजगी से यह परंपरा जारी नजर आ रही है.

Pradeep Pandey Chintu के साथ दोनों की केमिस्ट्री है बवाल 

पवन सिंह को लेकर सत्या, वांटेड, क्रैक फाइटर जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्म बना चुके निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि फिल्म “आंखें” अपने आप में एक अनोखी फिल्म होने वाली है. सुजीत कुमार सिंह की माने तो यह फिल्म 2024 की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. वहीं, उन्होंने यामिनी सिंह की नाराजगी पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. फिल्म में आस्था और यामिनी का किरदार ही ऐसा है. लेकिन दोनों सेट पर एक दूसरे के साथ सहज हैं. उनका काम देखने लायक है. चिंटू के साथ दोनों की केमेस्ट्री बवाल है. जब फिल्म रिलीज होगी, तब सबको समझ आ जायेगा कि दोनों बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं. चिंटू के साथ मिलकर यामिनी और आस्था धमाल मचा देंगी.

ये भी पढ़ें : Tata Group 3000 कर्मचारियों की कर सकता है छंटनी,कभी भी हो सकता है ऐला

पारिवारिक प्रेम कहानी पर आधारित है यह फिल्म

संकट मोचन फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म आंखें एक बेहतरीन पारिवारिक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म होने वाली है, जिसके दूसरे शेड्यूल की शूटिंग जोरो शोरो से चल रही है और इसी के सेट से चिंटू और आस्था की तस्वीर वायरल हो गई थी. हालांकि इससे पहले फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल पर यामिनी सिंह के साथ भी प्रदीप पांडेय चिंटू नजर आए थे. वही फिल्म को लेकर चिंटू पहले ही कह चुके हैं कि यह फिल्म दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने वाली है। यह बॉक्स ऑफिस की बड़ी कमर्शियल फिल्म है, जिसका निर्माण बड़े बजट के साथ हो रहा है. फिल्म की रिलीज से पहले फैंस के बीच बढ़ती उत्सुकता से हम सभी उत्साहित हैं.

 

 

Latest news

Related news