Friday, November 22, 2024

14 फरवरी को अयोध्या आ सकते हैं Rahul Gandhi,यूपी में भी आयेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा

अयोध्या:रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश राममय बना हुआ है,वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ना आने पर कांग्रेस वैसे सबकी नजरों में बनी हुई है.इस बने माहौल को कांग्रेस आस्था का विषय मान रही है.अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा से समय मिलते ही राहुल गांधी Rahul Gandhi भी अयोध्या जरूर जाएंगे.

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi 14 फरवरी को यूपी आ सकते हैं

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव अविनाश पांडे ने कल कहा कि मोदी योगी ने इसे राजनीति का मुद्दा बना दिया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित बुंदेलखंड ज़ोन के कार्यकर्ता के संवाद में अविनाश ने कहा कि संगठन की ताकत कार्यकर्ताओं से है.हमारा मकसद है कि बूथ स्तर तक पार्टी मजबूत हो, इसके लिए हर कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 फरवरी को यूपी में आएगी. यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा.समय मिलने पर वह भी अयोध्या जाएंगे.प्रदेश अध्यक्ष ने कहा चुनाव कोई व्यक्ति नहीं बल्कि पार्टी लड़ेगी,इसलिए सभी को सिर्फ पार्टी का कार्य करना होगा.

मोदी सरकार जमीन से लेकर पाताल तक बेच रही है

अविनाश पांडे ने कहा कि जमीन से लेकर पाताल तक मोदी सरकार बेचने में लगी है.देश की जनता सब कुछ जानती और समझती है.अब कोई भी जुमलेबाजी नहीं चलेगी.युवा और किसानों से किए वादे और रुपयों की ऐतिहासिक गिरावट से ध्यान हटाने के लिए हिंदुत्व का मुद्दा बनाया जा रहा है.अविनाश ने आगे कहा कि अयोध्या में मेरे साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत तमाम नेता गए,बिना किसी शोर शराबे और प्रचार के हम सभी रामलीला के दर्शन कर वापस आ गए, बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि धर्म में आशा का प्रचार करने वाले जनता को बेवकूफ समझना छोड़ दे.राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी नीलांशु चतुर्वेदी और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कार्यकर्ताओं से एक जूटकर चुनावी समर में उतारने का आवाहन किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news