Thursday, February 6, 2025

सोनिया गांधी और लालू यादव के राम मंदिर पर ना जाने पर RCP Singh ने कसा तंज

ब्यूरो रिपोर्ट,पटना :  अयोध्या में रामलला की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. वही देश में राम मंदिर के मुद्दे पर सियासत जारी है. एक तरफ विपक्ष के नेताओं की ओर से कहा जा रहा है कि बीजेपी राजनीति कर रही है तो वहीं दूसरी ओर इस पर सफाई देते हुए भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के नेता तंज भी कस रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता RCP Singh ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

RCP Singh
                                                                  RCP Singh

RCP Singh ने लालू पर साधा निशाना

इस सवाल पर कि सोनिया गांधी और लालू यादव ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जाने से इनकार किया है. इस पर इन्होंने कहा, “देखिए उनकी पार्टी का स्टैंड है, उसमें हमलोग क्या कहेंगे, सोनिया गांधी का तो हम नहीं जानते लेकिन लालू यादव को आपने एक-दो महीना पहले देखा होगा पूरा परिवार उन्होंने बिहार और बिहार के बाहर जितने मंदिर हैं सब में जाकर माथा टेका था क्योंकि उनको भगवान पर आस्था और विश्वास है, लेकिन राम पर किनका विश्वास है?”

आरसीपी सिंह ने क्या कहा?

आरसीपी सिंह ने कहा कि हम लालू यादव के सलाहकार तो नहीं हैं कि उनको जाने की सलाह देंगे. एक ओर विश्व के लोग राम राज की बात कर रहे हैं, राम राज का मतलब है कि समाज में कहीं भी भेद नहीं होना चाहिए इसलिए राम राज जाना जाता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में शिलान्यास किया था. अभी प्रधानमंत्री भी हैं और उनके सामने इसका उद्घाटन होगा तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, इसलिए सबको स्वागत करना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Mohan Yadav : बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसमें कब कोई कार्यकर्ता पीएम, सीएम बन…

दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी नेता आरसीपी सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजगीर विधानसभा पहुंचे थे. इस दौरान आरसीपी सिंह का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. आरसीपी सिंह लगातार जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं. बीजेपी को बूथ स्तर पर मजबूत करने में जुटे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news