Wednesday, October 15, 2025

HDFC Bank Share: HDFC शेयर होल्डर्स की डूबी नइयां , एक झटके में अर्श से फर्श पर

- Advertisement -

शेयर बाजार में उतार चढ़ाव चलता रहता हैं, कभी किसी की चांदी होती है तो कभी किसी की कंगाली .कुछ ऐसा ही हाल हुआ हैं HDFC के साथ. बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी कमजोरी दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भारी गिरावट पर बंद हुआ.

मंगलवार शाम एचडीएफसी बैंक के नतीजे आने के बाद बुधवार सुबह शेयर बाजार में कमजोरी की आशंका थी, लेकिन इतनी बड़ी कमजोरी की उम्मीद किसी को नहीं थी. अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बैंक के बयान ने इसमें आग में घी का काम किया. HDFC Bank Share की निफ्टी 50 में 13.5% हिस्सेदारी है. एचडीएफसी बैंक के शेयरों में आई भारी कमजोरी की वजह से निफ्टी में भी कमजोरी दर्ज की गई.

HDFC Bank Share 1537 रुपए के लेवल पर हुआ बंद

बुधवार को विदेशी निवेशकों ने 10,400 करोड़ रुपए के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने करीब 4000 करोड रुपए के शेयर खरीदे हैं. अगर बात गुरुवार के शुरूआती कारोबार की करें तो निजी क्षेत्र के दिग्गज एचडीएफसी बैंक के शेयरों में फिर से भारी कमजोरी दर्ज की जा रही थी और यह 1485 रुपए के निचले स्तर को छू गए थे. बुधवार को एचडीएफसी बैंक का शेयर 1537 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था. अगर बात मंगलवार शाम की करें तो एचडीएफसी बैंक का शेयर 1678 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था. सिर्फ दो दिन में एचडीएफसी बैंक के शेयर ने करीब ₹200 की कमजोरी देख ली है. एचडीएफसी बैंक के उम्मीद से कमजोर नतीजे के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. एचडीएफसी बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन अपने इतिहास के सबसे निचले स्तर 3.4 फ़ीसदी पर रहा है.

ये भी पढ़ें: Federal Bank में ICICI AMC की हिस्सेदारी खरीदने को लेकर बड़ा Update

एचडीएफसी बैंक के अन्य इनकम में सदर साल आधार पर 30 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 11137 करोड रुपए पर रहा है. एचडीएफसी बैंक ने प्रोविजनिंग के मामले में 50 फीसदी अधिक रकम डाली है और यह 4216 करोड रुपए रहा है. पिछले 10 साल में एचडीएफसी बैंक का करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट रेश्यो सबसे कमजोर रहा है.

अमेरिका में ADR का भाव सिर्फ दो दिन में गिरा

एचडीएफसी बैंक का अमेरिका में ADR का भाव सिर्फ दो दिन में 15 फ़ीसदी गिर गया है. अगर अमेरिकी इन्वेस्टर को आकर्षित करने के लिए एचडीएफसी बैंक अमेरिका में अपने शेयर बेचती है तो इसे गिफ्ट सर्टिफिकेट की तरह देखा जाता है. एचडीएफसी के निवेशकों को वास्तविक शेयर नहीं दिए जाते बल्कि उन्हें गिफ्ट सर्टिफिकेट या एडीआर दिया जाता है. ADR के रूप में यह शेयर इनवेस्टर अमेरिका के किसी बैंक से खरीद सकते हैं, इनके भाव में भी शेयरों की तरह ही उतार-चढ़ाव देखा जाता है. शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि एचडीएफसी बैंक के शेयरों में आई यह कमजोरी निवेशकों के लिए खरीदारी का एक मौका है और आप भी एचडीएफसी बैंक के शेयरों में इस लेवल पर निवेश कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news