अयोध्या : बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद Hema Malini 22 जनवरी, 2024 को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होंगी. इससे पहले वे अयोध्या में हिंदू महाकाव्य ‘रामायण’ पर बेस्ड एक डांस ड्रामे का हिस्सा होंगी. वे इस ड्रामे में सीता का किरदार निभाने वाली हैं. हेमा के अलावा बॉलीवुड के कई सितारों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है.
Hema Malini ने जाहिर की अपनी खुशी
हेमा मालिनी ने राम मंदिर में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर बात की है. उन्होंने कहा- ‘मैं पहली बार अयोध्या आई हूं. मैं रामायण में सीता के रूप में एक्टिंग करने जा रही हूं. इस कार्यक्रम का आयोजन स्वामी रामभद्राचार्य ने किया है. उन्होंने 10 दिनों का कार्यक्रम आयोजित किया है. मैं इस दौरान यहां आने के लिए खुद को लकी समझती हूं.’
ये भी पढ़ें: Cold Wave: बिहार में अगले कुछ दिनों तक भीषण ठंड और घने कोहरे की आशंका, बीजेपी ने सरकार को दिलाई अलाव की याद
हेमा मालिनी ने आगे कहा- ‘पूरा बॉलीवुड ‘राममय’ है. कलाकार राम गीत गा रहे हैं. मैंने पिछले साल एक राम भजन भी गाया था. हर कोई सब कुछ राम पर तैयार कर रहा है.’ बता दें कि हेमा के अलावा रामानंद सागर की रामायण में राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर्स भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल ने राम और दीपिका चिखलिया ने सीता का किरदार निभाया था. वहीं सुनील लहरी लक्ष्मण बने थे.
बॉलीवुड सितारों को दिया निमंत्रण
अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान समारोह में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों को न्योता मिला है. अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर आलिया भट्ट, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार और अजय देवगन को भी समारोह का निमंत्रण कार्ड मिला है. इसके अलावा रजनीकांत, मोहनलाल और यश समेत साउथ के कई सुपरस्टार्स को भी न्योता भेजा गया है.