Thursday, November 20, 2025

Vaishali: 3 लाख के इनामी बदमाश ने किया सरेंडर, टॉप 10 अपराधियों में रहा है शामिल

- Advertisement -

वैशाली ( रिपोर्टर – अभिषेक कुमार) वैशाली (Vaishali) जिला के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल एवं 3 लाख रुपया के इनामी अपराधी राज विवेक उर्फ फिरंगी ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया. यह जानकारी वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने दी है.

Vaishali
Vaishali

Vaishali: टॉप 10 अपराधियों में था शामिल फिरंगी

रविरंजन कुमार ने बताया कि वैशाली जिले के टॉप टेन अपराधी में शामिल 3 लाख का इनामी एवं कई कांडों में वांछित सदर थाना के बलवा कुंवारी निवासी बृजभूषण सिंह के पुत्र राज विवेक उर्फ फिरंगी ने पुलिस के दविस के कारण माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. राज विवेक उर्फ फिरंगी पांच कांडों में वांछित था. फिरंगी के विरुद्ध सदर थाना में कांड संख्या 282/22,399/22,160/22,370/22 एवं 856/21 दर्ज है.

ये भी पढ़ें: INDIA Alliance: NDA को है महागठबंधन की सारी खबर, बीजेपी ने कहा लालू डाल रहे है JDU के RJD में विलय का दबाव, तो मांझी बोले- घमंडिया गठबंधन में…

मालूम हो कि बीते 9 जनवरी को सदर थाना की पुलिस ने जिले के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल एवं 3 लाख के इनामी कुख्यात बदमाश राज विवेक उर्फ फिरंगी के घर का विधि समस्त कुर्की जब्ती की करवाई भी की थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news