Monday, January 26, 2026

Harsh firing में युवक की गई जान,तिलक समारोह में हुई थी फायरिंग

पटना:गौरीचक थाना क्षेत्र स्थित गोपालटोला गांव में 15 जनवरी को देर रात रोहित कुमार के यहां तिलक समारोह में हुई Harsh firing में 24 साल के युवक को गोली लग गई.इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.गोली लगने के कारण फायरिंग में उसकी मौत हो गई.मृतक व्यक्ति की पहचान गोपाल टोला निवासी मोहन कुमार के रूप में हुई.

Harsh firing में मौत का केस दर्ज 

इस घटना के बाद मोहन के चाचा दीपक कुमार ने गौरीचक थाने में पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.दरअसल गोपालटोला गांव में रोहित कुमार के घर तिलक समारोह था.उसी दौरान वहां फायरिंग की जाने लगी .फायरिंग के वक्त लोग खाना खा रहे थे.मोहन पंडाल में ही अपने कुछ दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था.उसी समय सभी ने फायरिंग की आवाज़ सुनी. पास जाकर देखा तो मोहन के पेट मे गोली लग गई थी.वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा.वहां मौजूद लोग मोहन को आनन फानन में एनएमसीएच ले गये.जहां इलाज के दौरान कल उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया

मृतक मोहन कैटरिंग कॉन्ट्रेक्टर का काम करता था.घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची.वहां चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया.पुलिस द्वारा सभी से पूछताछ की जा रही है.ग्रामीणों की माने तो तिलक समारोह में करीब तीन राउंड फायरिंग हुई थी.मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.उनसे पूछताछ की जा रही है.पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें :- Hema Malini: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थल तोड़ के बनाई गई मस्जिद, अगर इसका समाधान…

 हर्ष फायरिंग को लेकर सख्त हैं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश 

बता दें कि हर्ष फायरिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने बैन लगाया हुआ है. देश के किसी भी हिस्से में किसी पारिवारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान खुशी के नाम पर फायरिंग की जाती है तो इसे कानूनन अपराध माना गया है , और इसके लिए दोषियों को कड़ी सजा का प्रावधान रखा गया है . इसके बावजूद लोग सेलिब्रेशन के नाम पर हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आते हैं . अक्सर हर्ष फायरिंग जैसी घटना खुशी के माहौल को मातम में बदल देती है. यहां मामला पटना में भी तिलक समारोह के दौरान हुआ, जब तिलक की खुशी में एक ने फायरिंग की और दूसरे की जान चली गई.

Latest news

Related news