रोहतास (रिपोर्टर अविनाश श्रीवास्तव) बिहार के रोहतास (Rohtas) में राष्ट्रीय लोक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर आगामी 9 मार्च को जिले के तीनों व्यवहार न्यायालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में तैयारी शुरू कर दी गई है.
![Rohtas:](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2024/01/Capture-2-2.jpg)
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की मुस्लिम गर्ल Batool Zahra ने गाया राम भजन,देश के लिए कही…
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्र ने बताया कि लोक अदालत में तमाम तरह के सुलहनीय मामलों की सुनवाई कर उसका निपटारा किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके.
![Rohtas](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2024/01/Capture-54.jpg)
राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर न्यायिक पदाधिकारीयों के साथ बैठक की गई है. जहां नोटिस सहित अधिक से अधिक वादों के निपटारे को लेकर चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रथम लोक अदालत 9 मार्च को आयोजित होगा. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.