दरभंगा (रिपोर्टर- सुभाष शर्मा) : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. अयोध्या में नवनिर्मित Ram Mandir के लोकार्पण को लेकर पूरा देश उत्साहित है. आज हर वर्ग का व्यक्ति इस पल का साक्षी बनना चाहता है. ऐसे में देशभर से अलग-अलग वर्ग के लोगों को इसके लिए आमंत्रित भी किया जा रहा है. जिसमे देश-विदेश के 6 हजार लोगों शामिल हो रहे है.इस समारोह में बिहार के दरभंगा स्टेट के राज परिवार Darbhanga Raj Pariwar को भी निमंत्रण मिला है.
दरभंगा के राज परिवार को मिला अय़ोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के न्योता. राज परिवार ने कहा ये मेरा सौभाग्य. दरभंगा का राजपरिवार श्री राम को सोने का मुकुट, चरण पादुका ,चांदी का तीर धनुष करेगा भेंट@kapileshwer #RamMandirPranPratishta @ram pic.twitter.com/mQN8JgTfr4
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 14, 2024
Darbhanga Raj Pariwar को मिला खास निमंत्रण
अयोध्या के श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए बिहार के कुल 25 लोगों को निमंत्रण पत्र दिया गया है, जिसमें मिथिला से एक हैं दरभंगा राजपरिवार के कुमार कपिलेश्वर सिंह. कुमार कपिलेश्वर सिंह के साथ और तीन लोगों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से निमंत्रण पत्र दिया गया है. राम मंदिर से प्राणप्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र पाकर दरभंगा का राज परिवार सहित पूरे मिथिलावासियो में खुशी की लहर है. इस मौके पर कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य कि बात है कि ऐसे भव्य अवसर पर प्रत्यक्ष उपस्थिति का अवसर हमारे परिवार को मिला है. निश्चित रूप से यह हमारे पूर्वजों का आशीर्वाद है, जिसके कारण हमें आज ऐसा अवसर मिला है.
राम की नगरी अयोध्या में 4 हजार पूज्य संतों को बुलाया गया
निमंत्रण पत्र लेकर दरभंगा पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष जीवेश्वर मिश्र ने कहा की 500 वर्षों के बाद भगवान राम अपने जन्मस्थान पर पुनः प्रतिष्ठित होने जा रहे है. उसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास निमंत्रण समिति, सम्पूर्ण विश्व और भारत में निमंत्रण पत्र भेज रहा है. उसमें से 4 हजार पूज्य संतो को राम की नगरी अयोध्या बुलाया गया है तथा 2 हजार देश के प्रमुख लोगो को न्योता दिया गया है. जिसमे 50 लोग विदेश से आने वाले है.जीवेश्वर मिश्र ने कहा कि मिथिला से दरभंगा राज परिवार के कुमार कपलेश्वर सिंह, उनकी धर्म पत्नी और पुत्र को वहां पर आने के लिए हमलोग आमंत्रण पत्र देने के लिए पहुंचे है.
ये भी पढ़ें : Ram Mandir अयोध्या जाने के लिए आपको देनी होगी इतनी कीमत,ट्रेन और फ्लाइट्स का…
यह मेरे पूर्वजों का आशीर्वाद है- कुमार कपिलेश्वर सिंह
दरभंगा राज परिवार के कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है की 6 हजार लोगो में हमारा परिवार शामिल है. जिसमे 4 हजार संत ही है. सिर्फ 2 हजार लोग है जिसमे मैं हूं. मुझे लगता है की पिछले जन्म में मैंने कुछ किया होगा या फिर मेरे पूर्वजों का आशीर्वाद है. जिसकी वजह से मुझे ऐसा अवसर मिला है. मिथिलावासियों की ओर से प्रभु राम के लिए हमलोग सोने का मुकुट, चांदी की चरण पादुका और तीर धनुष ले कर जा रहे है. साथ ही दरभंगा का प्रतीक चिन्ह मछ्ली भी लेकर जा रहे है.