जहानाबाद (रिपोर्टर कुंदन कुमार) बाल हृदय योजना के तहत चयनित तीन बच्चों को स्पेशल एंबुलेंस से जहानाबाद Jehanabad से अहमदाबाद भेजा गया . जहानाबाद से डीएम ने तीन बच्चों का चयन किया जिन्हें तत्काल हृदय सर्जरी की जरुरत है. इन तीन बच्चों को पटना से एरोप्लेन से बच्चे इलाज के लिए अहमदाबाद ले जाया जाएगा. मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत तुरंत सर्जरी की जरूरत वाले जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को चिह्नित कर सरकारी खर्च पर अहमदाबाद भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: I.N.D.I.A Alliance की आनलाइन बैठक खत्म , नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से किया इंकार
Jehanabad: सरकारी खर्च पर अहमदाबाद भेजा गया
अहमदाबाद की एक संस्था हृदय रोग से पीडित मरीजों की नि:शुल्क सर्जरी करती है. इन बच्चों और उनसे साथ जा रहे केयरटेकर के अहमदाबाद जाने-आने रहने और खाने-पीने का खर्च बिहार सरकार वाहन करेगी . बिहार में ऐसे बच्चे जिनके दिल में जन्म से छेद हो, उसके इलाज के लिए बाल हृदय योजना है. संस्था की कॉर्डिनेटर ने बताया कि आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 में शामिल सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा कार्यक्रम अन्तर्गत उन बच्चों को इलाज के लिए तयन किया गया है जिनके हृदय में छेद है और तत्काल उन्हें इलाजी जरुरत है.
योजना के तहत जिले में अरबीएस की टीम में शामिल एएनएम (नर्स) ने बच्चों के स्वास्थ की जांच की , उनका वजन, उनकी लंबाई , सिर एवं पैर आदि की माप लेेकर उन्हें अहमदाबाद जाने के लिए रवाना किया. ये बच्चे अगल कुछ दिन अहमदाबाद में रहेंगे और बिहार सरकार के सहयोग से संस्था द्व्ररा इन बच्चों का वहां निशुल्क इलाद किया जायेगा.