पटना (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ ) I.N.D.I.A Alliance की ऑनलाइन बैठक खत्म हो गई है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जो खबरें सामने आ रही है वो बिहार में सियासी भूचाल का संकेत साबित हो सकती हैं. ऑनलाइन बैठक में नीतीश कुमार शामिल तो हुए लेकिन कन्वेनर बनने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है. नीतीश कुमार के इंकार के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे को इंडिया एलायंस का संयोजक बनाया गया है.
JD(U) leader & Bihar CM Nitish Kumar rejects the post of convenor of INDIA alliance: Sources
(file photo) pic.twitter.com/QyYQywsxFK
— ANI (@ANI) January 13, 2024
I.N.D.I.A Alliance संयोजक कांग्रेस को ही रहना चाहिये-जेडीयू
इंडिया एलायंस में सीट शेयरिंग को लेकर अंदरुनी खटपट के बीच आज आखिरकार बैठक हुई. ये बैठक वर्चुअल हुई.एलायंस के नेता आनलाइन आपस में जुड़े औऱ संयोजक बनाने के मुद्दे पर बात हुई. एलायंस की तरफ से नीतीश कुमार को संयोजक बनाने के लिए प्रस्ताव लाया गया लेकिन नीतीश कुमार ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया. नीतीश कुमार ने ये कहते हुए प्रस्ताव को खारिज कर दिया कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है.
बिहार में सियासी हलचल की आहट ?
बैठक के दौरान जिस तरह से नीतीश कुमार ने संयोजक बनने के प्रस्ताव को खारिज किया उससे कई सवाल उठ रहे हैं. दरअसल नीतीश कुमार ने जिस तरह से प्रस्ताव खारिज किया उसे उनके गुस्से के रुप में देखा जा रहा है. यहां तक कि जेडीयू के नेता संजय झा ने यहा तक कह दिया कि ये पद (संयोजक) कांग्रेस के अपने पास ही रखना चाहिये. संयोजक बनने के प्रस्ताव को ठुकराकर जेडीयू ने अब गेंद कांग्रेस के पाले में डाल दिया है.
सीट शेयरिंग को लेकर नहीं बनी कोई सहमति
दरअसल आज की बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण थी क्योंकि सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत तय करनी थी लेकिन आज की बैठक में ममता बैनर्जी और कई और नेता शामिल ही नहीं हुए. ममता बैनर्जी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पहले ही अपने आप को बैठक से अलग कर लिया था.
उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव भी रहे नदारत
आज की बैठक में जेडीयू से नीतीश कुमार, आरजेडी से लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी से शरद पवार,आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल समेत कुछ और नेता शामिल हुए. खबर है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और शिवसेना (U) से उद्धव ठाकरे भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए थे. महत्वपूर्ण नेताओं की गैरहाजिरी में सीट शेयरिंग को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई. इस बीच खबर है कि कांग्रेस लगभग 300 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. दरअसल इंडिया एलायंस में अपसी खटपट की एक बड़ी वजह कांग्रेस का ये रुख भी है , जिसमें सीट शेयरिंग को लेकर सभी के बीच सहमति नहीं बन पा रही है.
17 जनवरी को इंडिया एलायंस करेगा चक्का जाम
आज हुई बैठक में ये फैसला लिया गया कि हिट एंड रन कानून के खिलाफ इंडिया एलायंस 17 जनवरी को देशभर में चक्का जाम करेंगे. 17 जनवरी को ट्रक, बस , ऑटो टैक्सी यहां तक की ई-रिक्शा भी नहीं चलेंगे.