Monday, December 23, 2024

Khagadia Drunk Teacher का कारनामा, शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचा स्कूल,हुआ गिरफ्तार

Liquor Ban: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कारोबार करना गैरकानूनी है. इसको लेकर कठोर सजा का भी प्रवाधान है. इतना ही इसको लेकर खुद सीएम नीतीश कुमार निर्देश जारी करते रहते हैं. इसके बाबजूद इस कानून की धज्जियां उड़ान से लोग बाज नहीं आते हैं. हाल ही में कुछ डॉक्टर्स इस कानून की धज्जिया उड़ाते दिखाई दिये थे तो अब Khagadia Drunk Teacher दो शिक्षकों द्वारा इस कानून का मजाक उड़ाने का मामला सामने आया है. खगड़िया जिले के दो शिक्षक शराब के नशे में धुत्त नजर आए.

Khagadia Drunk Teacher ने छात्रों के साथ की बदतमीजी  

मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया जिले के अलौली थाना इलाके के बहादुरपुर हरिटोला प्राथमिक विद्यालय से है. जहां शराब के नशे में धूत्त होकर प्रिंसिपल और एक शिक्षक स्कूल और क्लासरूम पहुंच गए. इतना ही नहीं ये दोनों पढ़ाने के बदले स्टूडेंट के साथ गाली – गलौज करने लगे.  ऐसे में अब छात्रों ने इसकी शिकायत घर वालों से की तो मामले में हकीकत सामने आई.

 शराब पीकर ही स्कूल आता था शिक्षक

बताया जा रहा है कि, दोनों पियक्कड़ शिक्षक और प्रिंसिपल शराब पीकर ही विद्यालय आते थे. ये लोग हर दिन छात्र-  छात्राओं के साथ गाली-गलौच और मारपीट करते थे लेकिन ग्रामीणों ने नशे में धूत प्रिंसिपल और शिक्षक को पकड़ लिया और विधालय के एक कमरे में बंद कर दिया. जिसके बाद इसकी सूचना नजदीकी थाने की पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ें : बीजेपी कोई बड़ी घटना करा सकती है,2019 में पुलवामा कराया, फिर फर्जी सर्जिकल स्ट्राइक,RJD कोटे के मंत्री के बिगड़े बोल

ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में 95 प्रतिशत नशे की पुष्टि 

इधर,पुलिस की टीम जब स्कूल पहुंची तो  ब्रेथ एनालाइजर से  से जांच किया गया और दोनों शिक्षक के 95% शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पियक्कड़ शिक्षक के हाथ में हथकड़ी लगाई. इस दौरान स्कूल के छात्र पीछे से रिपोर्टिंग करते और ये पूछते नजर आये कि अब जब आपके हाथ में हथकड़ी लग रही है तो आपको कैसा लग रहा है.पुलिस भी इस तरह एक शिक्षक को इस हाल में देखकर हैरान है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news