Friday, November 8, 2024

Shahrukh Khan ने बताया कि बेटे आर्यन खान के अरेस्ट होने के बाद भी वह क्यों रहे खामोश

मुंबई : Shahrukh Khan के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा है लेकिन किंग खान की जिंदगी में एक समय ऐसा आया था जब वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में संघर्ष कर रहे थे. अब हाल ही में पहली बार डंकी स्टार शाह रुख खान ने बताया कि बेटे आर्यन खान के अरेस्ट होने के बाद भी वह खामोश क्यों रहे.

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan

Shahrukh Khan ने साल 2023 में ‘Pathaan’ और ‘Jawan’ की शानदार सफलता के साथ ये साबित कर दिया कि उन्हें ‘किंग’ की कुर्सी से हटाना इतना भी आसान नहीं है. बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान बीते साल के बॉक्स ऑफिस ‘किंग’ भी बने. ‘Pathaan’ और ‘Jawan’ के साथ किंग खान ने दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी और उनकी मूवीज का सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अब भी बरकरार है. हालांकि, 2018 के बाद किंग खान की जिंदगी में एक ऐसा समय आया था, जिसमें उन्होंने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक काफी मुश्किल समय झेला.

एनालिस्ट्स ने मेरे बारे बताया कि मेरा समय खत्म हो चुका है

उनकी फिल्में जहां बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही थीं, तो वहीं 2021 में उनके बड़े बेटे Aryan को ड्रग्स केस मामले में कुछ समय तक जेल में रहना पड़ा. अब पहली बार बॉलीवुड के किंग शाह रुख खान ने बेटे आर्यन खान के अरेस्ट होने पर बात की और साथ ही बताया कि आखिर वह उस समय खामोश क्यों रहे. शाह रुख खान ने उनसे खास बातचीत में कहा, “बीते चार-पांच साल मेरे और मेरे परिवार के लिए एक रोलर-कोस्टर राइड की तरह रहा है. कोविड की वजह से आपकी जिंदगी में मुश्किलें आई होगी. उस समय काफी फिल्में भी फ्लॉप हुईं, जिसके बाद एनालिस्ट्स ने मेरे बारे में ये लिखना शुरू कर दिया कि मेरा समय खत्म हो चुका है.

ये भी पढ़ें: Makar Sankranti : मकर संक्रांति पर दूध-दही की नहीं रहेगी कमी, बिहार…

Shahrukh Khan ने वहां मौजूद सभी लोगों को किया इंस्पायर

इस खास बातचीत के दौरान शाह रुख खान ने अपनी ‘निजी’ प्रॉब्लम्स के बारे में भी दिल खोलकर बात की. ख़बरों के मुताबिक, शाह रुख खान ने साल 2021 में ड्रग्स केस में हुए आर्यन खान के अरेस्ट के समय उन्होंने अपने परिवार को कैसे संभाला इस बारे में एड्रेस करते हुए कहा,शाह रुख खान ने वहां मौजूद सभी लोगों को इंस्पायर करते हुए ये भी कहा कि जब जिंदगी में मुश्किल समय चल रहा हो, तो उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए और एक सच्ची कहानी बयां करनी चाहिए. शाह रुख खान की फिल्मों की बात करें तो साल 2023 के अंत के साथ ही उनकी फिल्म ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर आई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक इंडिया में 220 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news