Friday, November 22, 2024

राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा से पहले सांसद Manoj Tiwari ने गाया- ‘राम के थे, राम के हैं, राम के रहेंगे’. रिलीज के साथ हुआ वायरल

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को अब महज 12 दिन बचे हैं, उससे पहले आज भाजपा सांसद और सिंगर – एक्टर Manoj Tiwari का भगवान राम को समर्पित एक गाना ‘राम के थे राम के हैं राम के रहेंगे’ रिलीज हुआ है.

Manoj Tiwari
                                                                 Manoj Tiwari

यह गाना भगवान राम के प्रति उनकी आस्था को दर्शता है. इस गाने के जरिये मनोज तिवारी ने शीतल पांडे और अमित ढुल के साथ मिलकर गाया है और इसके म्यूजिक वीडियो में भी तीनों की उपस्थिति शानदार नज़र आ रही है. साथ ही इस गाने के बैक ग्राउंड में भगवान राम की छवि इनके भक्तिमय गाने में चार चाँद लगाने वाली है.

Manoj Tiwari ने गाने को लेकर क्या कहा?

मनोज तिवारी, शीतल पांडे और अमित ढुल का राम भजन ‘राम के थे राम के हैं राम के रहेंगे’ ढुल एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो ढुल एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस गाने को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि यह सच है कि हम सभी राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे. हमें इस पर गर्व है. हम सनातन धर्म और रामचरितमानस की परम्परा से आते हैं. यह हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक समृद्ध विरासत है, जिसको अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाकर देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी ने किया है. भगवान राम की महिमा अलौकिक है और उनके आगमन से पूरा देश हर्षित है. ऐसे में हमारा यह गाना सभी राम भक्तों के लिए है. उम्मीद है सबों को यह पसंद आएगी.

ये भी पढ़े :Nawada: फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले हुआ एक दिवसीय धरना

आपको बता दें कि बड़े लंबे समय बाद मनोज तिवारी कई गाना लेकर आ रहे हैं, जिसका उनके फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है. वहीं, भगवान श्री राम को लेकर बनने वाला यह अब तक का सबसे अनूठा गाना है, जो तेजी से लोगों के बीच में वायरल हो रहा है. गाना ‘राम के थे राम के हैं राम के रहेंगे’ को मनोज तिवारी, शीतल पांडे और अमित ढुल ने जहाँ अपनी आवाज दी है, वहीँ इसके गीतकार अमित ढुल हैं और संगीतकार आर के क्रू हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. “जीत घनघस” द्वारा इस गाने के वीडियो को निर्देशित किया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news