शेखपुरा (रिपोर्टर रविशंकर कुमार) बिहार सरकार का निर्देश है कि पंचायत सरकार भवन पंचायत के मुख्यालय में ही बनना है यदि उस मुख्यालय में सरकारी जमीन ना हो तो उस पंचायत के किसी गांव में सरकार पंचायत भवन बनाए. लेकिन वर्तमान मुखिया एवं अधिकारी के साथ मिलकर किसी दूसरे स्थान पर सरकार पंचायत भवन का प्रस्तावित रखा है.
![Sheikhpura](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2024/01/Capture-6.jpg)
ऐसा ही एक मामला कोसरा पंचायत अंतर्गत कोसरा गांव में प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन का निर्माण को लेकर आया. यहां ग्रामीणों ने शेखपुरा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. इस संबंध में ज्ञापन सौंपने आए ग्रामीण ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रत्येक पंचायत में की जा रही है.
इसी कड़ी में कोसरा पंचायत अंतर्गत पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य अनुशंसित है जिसकी प्रक्रिया कार्यरत है. खोसरा पंचायत का मुख्यालय कोसरा गांव है. कोसरा गांव में गैर मजरूवा जमीन काफी मात्रा में उपलब्ध है. जिसका शिनाख्त प्रक्रिया तहत अंचल के अधिकारी एवं अमीन तथा प्रखंड पंचायत पदाधिकारी शेखपुरा एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा पूर्व में किया जा चुका है.
अंचल अधिकारी शेखपुरा एवं अमीन द्वारा इसकी प्रति वेदन अनुशंसा के साथ दिया जा चुका है. लेकिन 3 जनवरी 2024 को अचानक प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी शेखपुरा के द्वारा एक दूसरा भूमि जीयनबीघा टोला के दक्षिणी छोर यानी नगर पंचायत निमी के मियनबीघा सीमा पर निरीक्षण किया गया जो किसी तरह से पंचायत सरकार भवन के लिए सुयोग्य नहीं है.
Sheikhpura: पंचायत सरकार भवन निर्माण करने का मांग की है
पंचायत के लोगों को उक्त भूमि पर आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है तथा महिलाओं के लिए असुरक्षित भी है. साथ ही उस स्थान पर पंचायत सरकार भवन निर्माण कराया जाएगा तो उक्त स्थान पर लगभग 100 बड़े पेड़ को काटना पड़ सकता है जो पर्यावरण के लिए उचित नहीं होगा. जिसको लेकर हम लोगों ने शेखपुरा जिलाधिकारी से ज्ञापन देकर कोसरा में ही पंचायत सरकार भवन निर्माण करने की मांग की है.