Friday, November 22, 2024

Gautam Adani अरबपतियों की लिस्‍ट में 12वें नंबर पर आये,मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली:मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए कारोबारी गौतम अडानी Gautam Adani भारत और एशिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति बन गए.दुनिया के अरबपतियों की लिस्‍ट में गौतम अडानी 12वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं.गौतम अडानी ने इस लिस्ट मेंलंबी छलांग लगाई है.गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी जबरदस्‍त इजाफा हुआ है. 24 घंटे के दौरान उनकी दौलत 7.6 अरब डॉलर बढ़ी है.

Gautam Adani अरबपतियों की लिस्‍ट में 12वें नंबर पर आये

अडानी ग्रुप के मालिक और अब भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति अरबपतियों के लिस्‍ट में 12वें नंबर पर आ चुके हैं.4 जनवरी तक अडानी लिस्‍ट में 14वें नंबर पर थे, लेकिन 24 घंटे में जबरदस्‍त कमाई के कारण इनकी नेटवर्थ में अच्‍छी ग्रोथ हुई.इस ग्रोथ के कारण ये 14वें से 12वें स्‍थान पर आ गए.इसके साथ ही ये भारत के सबसे रईस व्‍यक्ति बन गए. ब्‍लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्‍स के मुताबिक, गौतम अडानी की नेटवर्थ 97.6 अरब डॉलर हो गई है.गौतम अडानी के 12वें नम्बर पर आने से मुकेश अंबानी अब अरबपतियों की लिस्‍ट में 12वें पायदान से खिसकर 13वें स्‍थान पर आ गए हैं. ब्‍लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्‍स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की संपत्ति 97 अरब डॉलर है. पिछले 24 घंटे के दौरान इनकी नेटवर्थ में 665 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी

पिछले दो दिनों के उछाल के साथ 5 जनवरी को भी अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. ACC सीमेंट के शेयर बीएसई पर 3.20 प्रतिशत चढ़कर 2,352 रुपये प्रति शेयर पहुंच गए. इसके साथ ही अडनी पोर्ट में करीब 3 प्रतिशत, अडानी पावर 2 प्रतिशत, अडानी टोटल गैस में 2 प्रतिशत, अडानी विल्‍मर 0.12 प्रतिशत, अंबुजा करीब 3 प्रतिशत चढ़ा, जबकि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 0.18% गिरे. इसके अलावा, अडानी एनर्जी सॉल्‍यूशन 0.41% और अडानी एनर्जी 0.43% गिर गया.अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.इसी कारण से कंपनी की वैल्‍यू बढ़ रही है और गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी इजाफा हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सेबी की जांच को सही रास्‍ते पर बताया था.इसके साथ ही 24 में से बचे 2 और मामले की जांच के लिए मार्केट रेग्‍यूलेटर सेबी को 3 महीने का और वक्‍त दिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news