Friday, November 22, 2024

Search Operation : नक्सलियों पर नकेल, सर्च अभियान के दौरान हथियार,गोली व डेटोनेटर बरामद

संवाददाता अंजुम आलम, जमुई : पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे को असफल करने में कामयाबी हासिल की है.गुरुवार की रात सुरक्षाबलों व जिला पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त सर्च अभियान Search Operation में चरकापत्थर थाना क्षेत्र के तेतरिया जंगल से हथियार, गोली, डेटोनेटर व पावर जेल बरामद किया गया है. जो पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।उक्त जानकारी शुक्रवार की दोपहर बाद एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने प्रेस वार्ता कर दी .

Search Operation: नक्सल विरोधी अभियान की टीम का गठन

एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य तेतरिया जंगल के पहाड़ी क्षेत्रों में किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से भ्रमणशील हैं.सूचना के उनके निर्देश पर नक्सल विरोधी अभियान की योजना बनाई गई और एक टीम का गठन किया गया.जिसमें एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह, झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, एसएसबी 16वीं बटालियन के सहायक कमाडेंट आशीष वैष्णव, चरकापत्थर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार व नक्सल सेल के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया.

अवैध हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद

फिर उक्त टीम के द्वारा सर्च अभियान शुरु किया गया। इसी दौरान टीम को संवेदनशील मूवमेंट दिखाई दिया. रात और घना कोहरा होने के बावजूद टीम ने सावधानीपूर्वक उक्त स्थान की घेराबंदी कर सर्च शुरु किया.इस क्रम में तेतरिया जंगल के पहाड़ी के समीप एक पत्थर के पास से 6 देसी मास्केट, 7.62 एमएम की 6 तथा 8 एमएम की 6 गोली के अलावा 2 पीस डेटोनेटर व 2 पीस पावर जेल बरामद किया गया.एसपी ने बताया कि संभावना है कि पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड भाकपा संगठन के शीर्ष नेता द्वारा किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अवैध हथियार व विस्फोटक सामग्री इकट्ठा किया गया था।

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news