बिहार-मनीष कुमार,रिपोर्टर
बिहार: एक जनवरी की रात को धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भलार इंदरुख मुख्य पथ अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर अजीत यादव उर्फ़ सुमन सौरभ की गोली मारकर हत्या Murder case कर दी थी. इसके साथ ही साथ ही प्रोपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे शलेंद्र शर्मा को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वही घायल शलेंद्र शर्मा का इलाज पटना में इलाज में चल रहा है.
Murder case में हुई गिरफ्तारी
इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी जगूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की घटना का खुलासा कर लिया गया है. नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी कृति कमल,विकास कुमार ,जमालपुर, लड़ैयाटांड़ ,ईस्टकॉलनी थानाध्यक्ष सहित जिला आसूचना इकाई के टीम को शामिल किया गया. जिसके बाद मुख्य अभियुक्त मुकुल सिंह और बच्चन सिंह उर्फ़ राजीव रंजन सिंह को धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से गिरफ्तार किया गया. घटना में प्रयुक्त स्क्रापियो वाहन तीन मोबाइल और दो गोली को बरामद की गयी है. पुलिस ने 72 घण्टे के अंदर इनकी गिरफ्तारी की है लेकिन 5 आरोपी अभी भी फरार है.
जमीन को लेकर विवाद
एसपी ने कहा की गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त मुकुल सिंह ने अपने बयान में बताया की लल्लू पोखर पेट्रोल पम्प के पास टीवीएस शोरूम के नजदीक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कृष्ण बाबू के पोता की जमीन है. उस जमीन को अभियुक्त और उसके साथा जिसमें अजीत भगत एवं बहनोई वीर विक्रम सिंह उर्फ़ बिक्कु सिंह के शामिल है मिलकर लेना चाह रहे थे. लेकिन जमीन के मालिक ने जमीन अबियुक्तों को नहीं देकर अजीत यादव और शलेंद्र शर्मा के साथ एग्रीमेंट कर लिया था. अभियुक्तों का कहना है कि उन्होंने अजीत यादव से बात तय होने पर उससे पार्टनर बनने के लिए बोले और उस जमीन को एक कंपनी के हाथ बेचने का प्रलोभन अजीत यादव को दिए. उस जमीन को जे एस एल कंपनी को बेचना था. जमीन की बिक्री में करीब एक सवा करोड़ का लाभ होता जिसमें अजीत को ज्यादा का लाभ मिलता. जिसके बाद जे एस एल कंपनी के बिक्री में अजीत भगत के साथ मिलकर अपने अन्य नामजद व्यक्तियों के सहयोग से इस घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें-Danapur में अपार्टमेन्ट की लिफ्ट गिरने से तीन बच्चे घायल, तीसरी मंजिल…