Wednesday, November 19, 2025

Munger ‘Suicide गांव वालों के तानों ने इतना मजबूर किया कि खुद को गोली मार ली….

- Advertisement -

मुंगेर (रिपोर्टर-मनीष कुमार) मुंगेर एक गांव में 33 साल के युवक ने अपने घर के छत पर जाकर खुद को गोली मार ली.Munger ‘Suicide गोली सीधे अपने सिर मारी , जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.

Munger ‘Suicide युवक ने आखिर क्यों उठाया ऐसा कदम ?

दरअसल मामला ये है कि मंगलवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मय पंचयात पीर पहाड़ तोफिर गांव निवासी रामेश्वर यादव के 33 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार उर्फ़ अजय यादव ने अपने घर के छत पर जाकर खुद को सर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आस -पास के लोग और परिजन कुछ समझते युवक की मौत हो चुकी थी. वही घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफसिल थानाध्यक्ष  अमरेंद्र कुमार दल बल के साथ मोके पर पहुंचे,जंहा मृतक युवक के पास पड़ी एक देशी कट्टा को बरामद किया गया,और शव का अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्तपताल भेज दिया.

मां ने बताया पूरा मामला

मृतक अजय यादव प्राइवेट ड्राइवर का काम करता था और उसी से अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक युवक की माँ शांति देवी ने बताया की एक जनवरी को देर रात गांव से घूम कर अजय यादव घर के अंदर गुस्से में आया.  घर आकर उसने बताया कि गांव के कुछ युवक उससे मजाक कर रहे हैं कि तुम तलाक दो. जिसके बाद उसने कहा की हम आज तलाक दे देंगे.  जिसके बाद बड़े भाई  अभय कुमार जो गया में  बिहार पुलिस का जवान है उसे फोन कर कहा  भैया में आज तलाक दे दूंगा, जिसके बाद छत पर जाकर खुद देशी कट्टा हथियार से सर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें :-

Transporters Strike : हिट एंड रन कानून मामले में गृहमंत्रालय का ट्रांसपोर्टर्स को आश्वासन,हड़ताल…

जमीन को लेकर मर्दानगी को ललकराते थे गांव वाले

शांति देवी ने बताया की दियारा में उनकी एक खेती की जमीन है जिसपर बटाईदार कई वर्षो से खेती कर रहे है. वही गांव के लोग मेरे बेटे को कहते थे की दम है तो  खेती करो , नहीं तो तलाक दे दो. इसी बात को लेकर बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वही मृतक की पत्नी प्रीती देवी का रो रो बुरा हाल है. अजय यादव के दो बच्चे हैं. गांव वालों के तानों ने दो मासूम बच्चो के सिर से उनके पिता का साया छीन लिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news