Monday, January 26, 2026

Sitamadhi में पुलिसवाले ने चलाया महिला पर डंडा, गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार से किया सवाल

संवाददाता आशुतोष कुमार , सीतामढ़ी :  Sitamadhi में जिस तरह से एक पुलिसकर्मी ने  ग्रामीण महिला के साथ क्रूरता से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है , वो दिल दहलाने वाला है. इस घटना पर बीजेपी के नेता गिरीराज सिंह ने बिहार सरकार को जमकर घेरा है.केंद्रीयमंत्री गिरीराज सिंह ने सोशल माडिया पर इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि  यह नीतीश कुमार जी का सम्मान देने का तरीका है. केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने अपने ट्वीट के साथ सोशल मीडिया पर वायरल उस वीडियो को भी ट्वीट किया है जिसमें पुलिस वाला महिला पर ताबड़तोड़ डंडे बरसाता नजर आ रहा है .

Sitamadhi में पुलिसकर्मी ने महिला को डंडों से पीटा  

मामला सीतामढ़ी जिले के सुरसंड का है. यहां दो महिलाओं के आपसी विवाद के बीच राज किशोर सिंह  नाम के पुलिसकर्मी ने महिला को बुरी तरह से पीटा. निहत्थी महिला पर लाठी बरसाता रहा. किसी गुंडे मवाली की तरह उस महिला पर अनगिनत वार करता रहा. इस दौरान महिला चिल्लाती रही लेकिन सहमी दिखाई देती है लेकिन थाना प्रभारी लाठी लगातार बरसाता रहा.इसी दौरान किसी ने ये वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर चला दिया.  वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

पुलिसकर्मी राज किशोर पर कार्रवाई की मांग 

आपको बता दें कि सुरसंड थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राज किशोर सिंह का यह वीडियो तेजी से अब वायरल हो रहा है. लोग इसमें सुरसंड थाना प्रभारी के इस अमानवीय कार्य पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.इस वीडियो पर बिहार मंत्री गिरिराज सिंह ने भी आपत्ति जताई है. उन्होंने वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की.इसके साथ लिखा यह नीतीश कुमार जी का महिलाओं के सम्मान करने का तरीका है.

पुलिसकर्मी के मनमानी का ये अकेला मामला नहीं है. हाल ही में भागलपुर में एक महिला पुलिस अधिकारी ने बिना जाने समझे एक छात्रा की पिटाई कर दी औऱ उसे सार्वजनिक रुप से शर्मिदा भी किया. लगातार आलोचनाओं के बावजूद सरकार इन मामलों पर कार्रवाई करती नजर नहीं आ रही है.

Latest news

Related news