Sunday, July 6, 2025

PM Modi के कामों को बताएगा ये गीत, कांग्रेस भी लाई गूजबम्प्स कमिंग सून

- Advertisement -

ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 में होने वाले हैं, जिसके लिए सभी दलों ने कमर कस ली है.भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक गीत जारी किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनाया गया है इस गीत में पीएम मोदी को एक व्यक्ति ही नहीं, बल्कि पूरे देश का गौरव बताया गया है. ‘फिर आएगा मोदी’ नाम वाले गीत में विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा गया है.

PM Modi के कामों को गीत के माध्यम से बताया

इस गीत में मोदी सरकार के उन कामों को केंद्र में रखा गया है, जो देश की बड़ी आबादी को फायदा पहुँचा रहे हैं.गाने के शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिरों में दर्शन के विजुअल्स से, शैंगोल की स्थापना से और भारत देश का गौरव बढ़ाते पीएम मोदी की तस्वीरें है.10 मिनट के इस गाने के शुरुआती बोल हैं बजे डंका, काम के दम का,राम जी देंगे सद्बुद्धि, फिर आएगा मोदी.इस गीत में आगे राम मंदिर, आर्टिकल 370 से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक, सड़कों के जाल, एयरपोर्ट से लेकर वंदे भारत ट्रेन, उज्ज्वला, एम्स, आईआईटी, आईआईएम, हर घर पानी, हर घर बिजली, जनधन योजना, किसान सम्मान निधि, कमजोर वर्ग को मुफ्त अनाज और आयुष्मान भारत से गरीबों का मुफ्त इलाज जैसी योजनाओं का जिक्र है.

भारतीय जनता पार्टी ने 28 दिसंबर को साझा किया गाना

गाने में स्वच्छ भारत से लेकर प्रधानमंत्री आवास, डिजिटल इंडिया, तीन तलाक, स्टार्टअप क्रांति, खेलो इंडिया, चंद्रयान, आदित्य मिशन से लेकर नई शिक्षा नीति, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, जी-20 सम्मेलन को भी जगह दी गई है.इससे विपक्षी दलों के जुटान, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को भी निशाना बनाया गया है, लेकिन फोकस मोदी सरकार के कामों पर है.इस गीत को भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर 28 दिसंबर 2023 को साझा किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

कांग्रेस भी लाई गूजबम्प्स कमिंग सून

दूसरी ओर कॉन्ग्रेस पार्टी ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज हैंडल पर शेयर किया है, जिसका टाइटल है गूजबम्प्स कमिंग सून.कॉन्ग्रेस के वीडियो पर लोग कांग्रेस को ही ट्रोल कर रहे हैं, क्योंकि उस वीडियो में जो आवाज है, वो कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मैच कर रही है.लोग कमेंट्स के माध्यम से बता भी रहे हैं कि कांग्रेस अपने प्रचार के लिए बीजेपी नेताओं की आवाज उधार ले रही है,हालाँकि, आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से उस वीडियो को डिलीट कर दिया गया है, लेकिन तब तक लोग उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर चुके थे.इस लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और विपक्षी दलों के बीच है.एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगुवाई करेंगे, जबकि विपक्षी दलों का अब तक कोई चेहरा तय नहीं हो पाया है.विपक्षी दलों में सबसे बड़ी कॉन्ग्रेस पार्टी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news